18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एक बार आवोनी वीर प्रभु पावंणा…’

- धूमधाम से मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, सुबह निकली शोभायात्रा, दोपहर में रथ यात्रा, भगवान का किया अभिषेक

2 min read
Google source verification
nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. जिलेभर में जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी का 2616 वां जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से हुई। भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। कांच के मंदिर से वरघोड़ा निकाला गया। शोभायात्रा में भगवान की सवारी के साथ श्री वद्र्धमान जैन मंडल के महावीरचंद नाहटा, प्रवीण बांठिया, प्रमिल नाहटा, संजय डागा, सुनील डागा, रिखबचंद नाहटा, विमल नाहटा ने ‘महावीर मेरे बड़ी शान वाले’..., ‘एक बार आवोनी वीर प्रभु पावंणा थाने जोड़े है, चंदन बाला हाथ प्रभुजी माने माफ करो’ सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों का मार्ग में कई स्थानों पर नाश्ता, ज्यूस, शर्बत व जल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई।
बीस पंथी जैन मंदिर में मनाई जयंती
भण्डारियों की गली स्थित बीस पंथी दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। मंदिर सचिव सनत कानूगो ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे भगवान महावीर स्वामी की दुग्ध से शांतिधारा की गई। शांतिधारा करने का सौभाग्य माणकचंद बडज़ात्या मूण्डवा वाले को, सौधर्म बनने का सौभाग्य पन्नालाल, मनीष कुमार बाकलीवाल, भगवान का पंचामृत अभिषेक करने का सौभाग्य विनोद कुमार, अंकित कुमार छाबड़ा गौरखपुर वाले, भगवान की आरती करने का सौभाग्य बालचंद पदमचंद पाटनी को मिला। इस अवसर पर समाज के जीवराज पाटनी, अशोक बडज़ात्या, डीके पाटनी, पुखराज पहाडिय़ा, निर्मल बाकलीवाल, बाबूलाल बगड़ा सहित कई लोग मौजूद थे। इसके बाद नकाश गेट स्थित बीस पंथी नसिया में भगवान महावीर स्वामी का महाअभिषेक एवं शांतिधारा की गई। यहां पर शांतिधारा करने का सौभाग्य राजकुमार प्रवीण कानूगो को मिला। शांतिधारा के बाद भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं भजन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें नथमल बाकलीवाल, गोपाल बडज़ात्या, जिनेन्द्र कुमार जैन, रवि बडज़ात्या, रमेश चन्द्र जैन, अनिल, सिद्धार्थ, पवन कानूगो, प्रवीण कानूगो सहित पतासी देवी, मंजू, रेखा, भारती, मुन्नी, सुनीता, जया आदि कई महिलाएं मौजूद थी।
निकाली प्रभात फेरी
दिगम्बर जैन समाज की ओर से सुबह शांति धारा अभिषेक तथा फलों के रस से भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें महिलाएं, पुरुष, भगवान महावीर के जयकारे लगाते चल रहे थे। दोपहर में रथ यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। रथ यात्रा में सारथी बनने का सौभाग्य फूलचंद सुनील कुमार बडज़ात्या, खजांची बनाने का सौभाग्य सुभाषचंद रवि कुमार बडज़ात्या को मिला। रथ में भगवान को विराजमान करने का सौभाग्य गजेन्द्र कुमार, पवन कुमार सबलावत को प्राप्त हुआ। इस दौरान युवराज पाटनी, ओमप्रकाश सबलावत, हुलास बाकलीवाल, महेन्द्र पहाडिय़ा, सनत कानूगो, रमेश जैन, प्रमोद बाकलीवाल, अशोक मच्छी मौजूद रहे।