
बोरावड़ में माली सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित माली समाज के लोग।
बोरावड़. कस्बे के टूण्डी वाले बालाजी मन्दिर के पास नारायण मार्केट में बुधवार रात महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान माली सैनी समाज की ओर से समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जयन्ती समारोह का शुभारम्भ माली सैनी समाज बोरावड़ के अध्यक्ष दुलीचन्द गहलोत तथा ज्योतिबा विकास समिति के अध्यक्ष मनोज कच्छावाह ने महात्मा ज्योतिबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया। समारोह में वक्ताओं ने कहा की शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कारों का निर्माण करना है, बिना शिक्षा प्राप्त किए आगे बढना सम्भव नहीं है। कच्छावा ने कहा कि शिक्षा तथा संस्कार को समर्पित ज्योतिबा के जन्मोत्सव के अवसर पर शिक्षा प्राप्त करते हुए अपनी कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली समाज की 190 प्रतिभाओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फूले यूथ ब्रिगेड के जिला प्रभारी सीताराम टाक, राजीव सोलंकी, अमर चन्द टाक, रमेश बागड़ी, दीनदयाल भाटी, तेजपाल बागड़ी, अशोक भाटी, राजू सांखला, दीपचन्द सांखला, ओम प्रकाश सांखला, गोविन्दलाल माली, पूरणमल माली, मुकेश बागड़ी, राजू भाटी, मनोज बागड़ी, विक्रम सोलंकी, धनराज बागड़ी, प्रकाश सोनगरा, मुकेश टांक, हीरालाल, पुष्करराज टांक, सोहन लाल मारोठिया, ओम प्रकाश टांक सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कौशल विकास पर कार्यशाला आयोजित
बोरावड़. कस्बे के मकराना रोड़ पर गुरुवार को सीएससी के तत्वावधान में कोशल विकास पर एक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि मकराना प्रधान हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान समय में ऑन लाइन की सबसे अधिक जरूरत है तथा इस व्यापार से कई परिवार आज आजिविकोपार्जन भी करते है। दिव्यांगों के लिये यह व्यवसाय काफी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्कल डवलपमेंट के लिये यह प्रयास सही है पर इसके लिये और अधिक मेहनत की जरूरत होगी तभी प्रत्येक व्यक्ति इस अवसर का लाभ ले सकेगा। वर्कशॉप में बोरावड़ उपसरपंच अय्यूब गौरी ने भी विचार रखे। इस दौरान नीरज चौधरी, अभय कुमार ने स्किल डवलपमेन्ट, डीजीपे, इंश्योरेन्स, फास्ट-टेक, बैंक बी.सी. से सम्बधित सेवाओ की जानकारी दी।
Published on:
12 Apr 2018 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
