
Local Bodies do not have Fire brigade in Rajasthan to control fire
प्रदेश भर में 198 केन्द्रों पर नाकारा हो चुके 82 वाहन, 569 में से ठीक हालत में है केवल 411 गाडिय़ां
नागौर. प्रदेश भर में नगरीय निकाय local bodies Rajasthan खटारा व नाकारा हो चुके दमकम वाहनों के भरोसे आग से जंग लड़ रहे हैं। आग की घटनाओं से जान माल के नुकसान की घटनाओं के बावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही से अग्निशमन बेड़े में संसाधन नाकाफी है। नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के फायर फाइटर संसाधनों की कमी के चलते घटनाओं के बाद समय पर नहीं पहुंच पाते और पहुंच भी जाए तो वहां जाने के बाद मशीनरी जवाब दे देती है। इसका सबसे बड़ा कारण है नगरीय निकायों के खटारा व नकारा हो चुके वाहन। आलम यह है कि प्रदेश की 193 निकायों में संचालित 198 फायर स्टेशनों में 76 वाहनों को धक्के से काम में लिया जा रहा है जबकि 82 नाकारा हो गए हैं। नागौर में चार में से तीन वाहन खराब होने के कारण आग बुझाने की जिम्मेदारी एक वाहन के भरोसे ही है। Nagaur Nagar Parishad
कई निकायों में दमकल ही नहीं
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में प्राप्त जानकारी के अनुसार निकायों के पास 569 छोटे-बड़े वाहन हैं जिनमें से 411 वाहन ही ठीक ठाक स्थिति में है बाकी या तो मरम्मत करवाकर काम में लिए जा रहे हैं या उपयोगी नहीं रहने के चलते खड़े कर दिए गए हैं। प्रदेश में पांच निकायों में स्थिति यह है कि अगर आग लग जाए तो उसे बुझाने के लिए कोई साधन नहीं है। देशनोक, छापर, सरदारशहर, पदमपुरा, सांभर लेक में एक-एक दमकल वाहन है और वह अभी नाकारा पड़े हैं। इसके अलावा चूरू में तीन में से दो दमकल खटारा हो चुकी है। आलम यह है कि नसीराबाद में दमकल वाहन ही नहीं है। ऐसे में आग लग जाने की स्थिति में आग पर काबू पाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
समय पर नहीं पहुंच पाते वाहन
आग बुझाने के लिए दमकल Fire Brigade Nagaur चालक व फायर मैन की भूमिका अहम होती है लेकिन राज्य के 198 अग्निशमन केन्द्रों पर फायर मैन के 678 व वाहन चालक (फायर) के 441 पद रिक्त हैं। ऐसे में वाहनों को चलाने के लिए निकायों में दूसरी शाखाओं से कर्मचारी लेकर काम चलाया जा रहा है। इनके अलावा मुख्य अग्निशमन अधिकारी के 2, अग्निशमन अधिकारी के 16, सहायक अग्निशमन अधिकारी के 137 समेत कुल 1325 पद रिक्त हैं। निकायों द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर निकटतम नगरीय निकाय local bodies से अग्निशमन वाहन एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं लेकिन बरसों पुराने नाकारा वाहन समय पर पहुंच नहीं पाते।
विभाग को भिजवाया है प्रस्ताव
नगर परिषद की चार दमकल में से एक ही सही है। नई गाडिय़ां लेने के लिए डीएलबी को प्रस्ताव भिजवा रखा है। मंूजरी मिलने पर नई गाड़ी मंगवाएंगे।
जोधाराम विश्नोई, आयुक्त, नगर परिषद नागौर fire brigade in nagaur
Published on:
09 Aug 2019 07:08 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
