
इस पर डीओ महावीर टीम के साथ पहुंचे तो वहां युवती अमीना (20) पत्नी कालू खां फंदे पर लटकी मिली।
पुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली कि मेजर करीम नगर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। इस पर डीओ महावीर टीम के साथ पहुंचे तो वहां युवती अमीना (20) पत्नी कालू खां फंदे पर लटकी मिली। उसे जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
नहीं मिला सुराग
एटीएम उखाड़कर ले जाने का मामला
नागौर. सदर थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में लगे एटीएम को उखाड़ने वाले करीब आधा दर्जन बदमाश थे। सभी ने चेहरे को ढांप रखा था। इस वारदात में सीकर अथवा हरियाणा की किसी गैंग का हाथ होने की आशंका है। तीन फरवरी की देर रात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) का एटीएम ये लुटेरे उखाड़ कर ले गए थे। एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम पड़ताल में जुटी है। कुछ महीने पहले ही यह एटीएम शहर से यहां शिफ्ट किया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले इसकी रैकी की। चंद मिनटों में ही एटीएम को चेन से बांधा और कैम्पर के जरिए झटका देकर तोड़ लिया और गाड़ी में डालकर ले गए। फिलहाल पुलिस को अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ सुराग मिले हैं। गौरतलब है कि एटीएम में दस लाख 39 हजार की नकदी थी।
डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। कोतवाली सीआई राजेंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। मुखबिर से सूचना मिली कि बीकानेर बायपास रोड पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने बदमाश जा रहे हैं। इस पर एसआई सुखराम ने शीतला माता मंदिर के पास से एक जने को रोका और तलाशी ली। युवक के पास करीब दो किलो डोडा-पोस्त और पाउडर बरामद किया। गिरफ्तार युवक कैलाश जाट (27) है। वो काफी समय से तस्करी में लिप्त है।
Published on:
06 Feb 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
