17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद सुमेर सिंह की जयंती मनाई

Nagaur. ग्राम झटेरा में शहीद सुमेर सिंह स्मारक झाड़ीसरा में शहीद सुमेर सिंह की जयंती मनाई

2 min read
Google source verification
Martyr Sumer Singh's birth anniversary celebrated

Nagaur. Villagers celebrating the birth anniversary of Shaheed Sumer Singh at Shaheed Sumer Singh Memorial Jharsara

नागौर. तहसील के ग्राम झटेरा में शहीद सुमेर सिंह स्मारक झाड़ीसरा में शहीद सुमेर सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पौधे लगाए गए। ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद को नमन किया। भादू विद्यालय के सचिव मनोज भादू ने कहा कि शहीद सुमेर सिंह कश्मीर कुपवाड़ा क्षेत्र में 15 जुलाई 2011 को दो आतंकवादियों को मार कर तीसरे को जख्मी कर लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। वृक्षारोपण पर बल देते हुए कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है। शारीरिक शिक्षक छोटूराम सारस्वत ने शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान शहीद के पिता पृथ्वी सिंह सांखला, कानसिंह सांखला, नथूसिंह सोलंकी,रतन सिंह सांखला,प्रेमदास साद, लक्ष्मण सिंह सांखला,रामसिंह अध्यापक,देवीसिंह सांखला, सृजन सिंह सांखला, जस्सूसिंह सांखला, रतनसिंह सांखला आदि मौजूद थे।
पीपल का हरा पेड़ काटा
नागौर. शहर बाजरवाड़ा क्षेत्र में पीपल के पेड़ काट दिए जाने की जानकारी मिलने पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में असंतोष व्याप्त हो गया। परिषद के जिला प्रमुख हेमंत टांक ने बताया कि पता चला कि कोई पीपल के पेड़ों को कटवा रहा है। मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर वस्तुस्थिति देखने के बाद तहसीलदार सुभाष चौधरी को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर तहसीलदार चौधरी वहां पर पटवारी के साथ पहुंचे, और मौके पर कुल्हाड़ी व कटे पेड़ को जब्त कर लिया गया। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की।

शैक्षिक एवं स्पोर्टस गतिविधियों की सराहना
नागौर. बीकानेर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक आशीष स्वामी ने सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रतन बहन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पोर्टपोलियो, स्माइल-3 व शालादर्पण पर प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या, ऑफ लाइन पढ़ रहे बच्चों की स्थिति, अध्यापकों की ओर से बच्चों को भेजे गए वीडियो आदि गतिविधियों की जांच की। आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ विद्यालय की गतिविधियों पर संतोष जताया। इस दौरान कांकरिया स्कूल के व्याख्याता शिवशंकर व्यास ने खेलों की गतिविधियों से उपनिदेशक को अवगत कराया। बताया कि करीब 25 सालोंसे शारीरिक शिक्षक व्याख्याता पद रिक्त होने के बाद भी साफ्टबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स आदि में स्वर्ण एवं कांस्य पदक खिलाडिय़ों ने जीते हैं। बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस आदि में भी बेहतर प्रदर्शन पर संतोष जताया। व्याख्याता बुद्धाराम बिश्नोई की ओर से 70 हजार की राशि से पौधों आदि के लगवाने के कार्यों की सराहना की गई। पूर्व विद्यार्थी मंच, निर्माणाधीन इंडोर हॉल की स्थिति एवं सोलर ग्रिड आदि लगाए जाने पर हर्ष जताया। इस दौरान रतन बहन विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गतिविधियों के कार्यों पर संतोष जताया।