
Medicines given to ayurveda hospital
Nagaur patrika. हाउसिंग बोर्ड स्थित जिला राजकीय चिकित्सालय में भी कार्यक्रम हुआ। इसमें नागौर पेट्रोल सर्विस के सहयोग से प्रदत्त आयुर्वेदिक दवाइयां भी आयुर्वेद विभाग को दी गई । अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. गोपाल शर्मा ने की। इस मौके पर हुए संबोधन में कहा गया कि आज आयुर्वेद का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। कोरोना महामारी के समय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जलवायु और परिवेश के अनुसार यहां की दवाइयां व चिकित्सा पद्धति है । इसके साथ ही योग आदि के कारण से शरीर में रोग ही उत्पन्न नहीं हों ऐसा लक्ष्य रहता है । आज के इस समय में आयुर्वेद का एलोपैथिक के साथ कंपटीशन है । आयुर्वेद से सस्ता और अच्छा इलाज भी संभव है। जिले में आयुर्वेदिक 160 चिकित्सालय कार्यरत है । चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र भाकल ने कहा कि कोराना के काल में आयुर्वेद के द्वारा अपनी उपयोगिता सिद्ध की गई है। कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन ने किया । कार्यक्रम में अमरपुरा संस्थान द्वारा मंगलमय सेवा संस्थान को 2 लाख 1 हजार तथा नागौर पेट्रोल सर्विस द्वारा 1लाख एक हजार का सहयोग भी प्रदान किया गया । इसमें अवसर पर डा. आशीकुमारी , हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर विजय कुमार , कैलाश काकड़ , खींवराज टाक , दिलीप परिहार , कृपाराम गहलोत उपस्थित थे ।
Published on:
02 Jan 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
