
Demo pic
नागौर. जोधपुर रोड पर गो चिकित्सालय में काम करने वाले कार्मिक राजाराम विश्नोई की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। उसे पेश कर संप्रेषण गृह में भिवाया गया है। वहीं गुरुवार को गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश जाट को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया है।पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि मृतक के भाई द्वारा दर्ज रिपोर्ट एवं आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि बुधवार दोपहर उसके साथियों की गो चिकित्सालय के ही राजू काला व अन्य कार्मिकों से कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर रात को दुबारा वहनं पहुंचे आरोपियों ने राजू की जगह गफलत में राजाराम विश्नोई की हत्या कर दी। इस मामले में ओमप्रकाश जाट के अलावा आदर्श विश्नोई, श्याम सुन्दर विश्नोई, मनोज, अनिल, दिनेश विश्नोई व चार-पांच अन्य व्यक्ति नामजद हैं। आरोपियों ने राजाराम की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसमें दिनेश भी घायल हो गया था। इनका कहना हैनाबालिग बालक को निरुद्ध कर उसे सुधार गृह भेजा है। ओमप्रकाश को तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजा है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।मुकुल शर्मा, सीओ नागौरकरणू प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणू गांव में गत १६ फरवरी को दो दलित युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट कर गुप्तांग में पेट्रोल डालने की अमानवीय घटना में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी छेलूसिंह (28) पुत्र अनोपसिंह को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। सीओ मुकुल शर्मा ने बताया कि करणू गांव में दो युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करने के प्रकरण में अब तक कुल 9 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घर-दुकान में दबिश, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
नावां/नागौर. आबकारी दस्ते ने नावां के रसीदपुरा और रूपपुरा गांव में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरोपी भागने में कामयाब हो गए। कार्रवाई एक घर व दो दुकान में की गई। इसमें चंडीगढ़ की करीब४५ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ सात पेटी देसी शराब भी बरामद की गई। कार्रवाई शुक्रवार सुबह हुई। जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद प्रतापसिंह, आबकारी निरीक्षक प्रेम कुमार, राजेंद्र मीणा, गोर्वधनराम के साथ मौलासर थाना प्रभारी पांचूराम ने मय जाब्ता दबिश दी। पहली कार्रवाई गांव रसीदपुरा के एक घर में हुई यहां 7 पेटी देसी शराब से भरे पव्वे एवं 3 पेटी अंग्रेजी शराब बोतलें मिली। एक दुकान पर ४० पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। रूपपुरा गांव में 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। अंग्रेजी शराब पर फोर सेल ऑनली चण्डीगढ़ लिखा है। तीन मामले दर्ज किए गए हैं। सहायक आबकारी अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाहर से भारी मात्रा में अवैध शराब यहां लाई गई है। इस पर यह कार्रवाई हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Feb 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
