
MLA Hanuman beniwal in Sikar campaign of Hunkar relly
बेनीवाल ने कहा, एसओजी इंस्टपेक्टर कर रहे गृहमंत्री के आदेशों की अवहेलना
नागौर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर कोतवाली में दर्ज सुपारी प्रकरण सहित 4 अन्य मामलों में शुक्रवार को जांच करने नागौर आए एसओजी के इंस्पेक्टर राहुल जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेनीवाल ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि गत 21 अगस्त को ही गृह मंत्रालय ने कुछ प्रकरणों का अनुसंधान एक ही आदेश से एडीजी एसओजी को आदेशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से करवाने के निर्देश दिए हैं। जांच बदले जाने के बावजूद एसओजी इंस्पेक्टर नागौर में जांच कर रहे हैं।
रिश्वत पचाने आए एसओजी इंस्पेक्टर
जांच करने आए इंस्पेक्टर का कहना है कि उसे गृह मंत्री के आदेशों की जानकारी नहीं है। यह राज्य के गृह मंत्री के आदेशों की सरासर अवहेलना है। इंस्पेक्टर ने सुपारी प्रकरण में मोटी रकम आरोपियों से लेकर एफआर लगाने की पैरवी की उसके आधार पर इन चारों मामलों में भी एफआर लगाने की फिराक है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि आरोपियों से जो लेन-देन किया उसको पचाने वह नागौर आया है। इस संबंध में गृह मंत्री से बात करेंगे व गृह मंत्रालय के आदेशों की अवहेलना का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।
पता करवाएंगे
कोतवाली में दर्ज प्रकरणों के संबंध में गृह मंत्रालय से जांच बदली गई है तो इसका पता करवाएंगे।
हरेन्द्र कुमार महावर, जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर
सडक़ निर्माण की मांग
वार्ड संख्या एक पार्षद सरोज सैन समेत वार्ड के लोगों ने सुगनसिंह सर्किल से रांकावत इंजीनियरिंग तक क्षतिग्रस्त सडक़ से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सडक़ निर्माण की मांग की है। आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में वार्ड के लोगों ने लिखा है कि सडक़ उबड़-खाबड़ होने से वाहन चालकों व राहगीरों को दिक्कत हो रही है। जनहित में शीघ्र सडक़ की मरम्मत करवाई जाए या नई सडक़ बनाई जाए।
Published on:
25 Aug 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
