Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कई जगह बारिश बारिश हुई।
Monsoon Update Rajasthan: मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। जयपुर में शनिवार सुबह हल्की बौछारें गिरने से मौसम सुहावना हो गया। पिछले 24 घंटे में राजस्थान में करौली, सपोटरा, हिंडौन, बयाना, विराटनगर, डीग, महवा, खंडार, राजाखेड़ा, वनस्थली, बुहाना, गंगापुर, बसेड़ी, बामनवास, नदबई, नादौती, बौंली, शाहबाद, सवाईमाधोपुर, दौसा, किशनगढ़बास, टोंक, फांगी, कुचामन और निवाई में बारिश हुई। पिछले 15 दिन से बारिश के थमे दौर और पारे में बढ़ोतरी के कारण खेतों में फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई। किसानों को बारिश नहीं होने पर फसलें जलने की आशंका ने चिंता में डाल दिया, लेकिन अब आसमान से अमृत बरसने की उम्मीद किसानों में जगी है।
आया मौसम विभाग का अपडेट
बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। अगले चार दिन राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रात 9.15 बजे से पहले जयपुर, नागौर, टोंक, चूरू, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर और पाली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
IMD की ओर से 19 से 23 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 19 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त को 19 जिलों में, 21 अगस्त को 13 जिलों में, 22 अगस्त को 11 जिलों में और 23 अगस्त को राजस्थान के 9 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन होने की आशंका जताई गई है।