
मेड़ता सिटी. सोगावास स्थित नायकों व लुहारों के मोहल्ले में फैला कीचड़।
मेड़ता सिटी. शहर के समीपस्थ सोगावास गांव के वार्ड संख्या 8 और मेड़ता से खेडूली की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक के पास बारिश के बाद पानी निकासी के अभाव में इतना कीचड़ फैल गया है, कि लोगों का घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है।
जानकारी अनुसार सोगावास गांव के वार्ड संख्या 8 स्थित नायकों व लुहारों के मोहल्ले में बारिश के पानी की निकासी का अभाव होने से बीच रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है। इस वार्ड में रहने वाले किशन चुडिय़ा, ढेलाराम नायक, सियाराम नायक, शंकर लुहार आदि के घरों के सामने इतना कीचड़ फैला हुआ है, कि बाहर निकलना और बाहर से घर जाना हो तो कीचड़ के बीच से गुजर कर घर पहुंचना पड़ता है। वार्डपंच श्रवण लुहार, महेंद्र नायक, सीताराम नायक, पूर्व वार्डपंच किशोर नायक सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच, ग्रामसेवक व पंचायत समिति को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों के सामने पानी एकत्रित रहने से उसमें पैदा होने वाले मच्छरों से मौसमी बीमारियों का भी अंदेशा बना हुआ है।
रेलवे फाटक के पास भी फैला है कीचड़
मेड़ता सिटी से खेडूली जाने वाले मार्ग पर सोगावास रेलवे फाटक के समीप भी बारिश का पानी एकत्रित होने से कीचड़ फैला हुआ है। यह मुख्य मार्ग होने की वजह से आम नागरिकों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है और एकत्रित हुए बारिश के पानी के बीच से निकल कर स्कूल जाना पड़ रहा है। ग्रामीण महेन्द्र नायक, किशोर नायक, सुखदेव, चंद्रशेखर, सियाराम लुहार, जगदीश लुहार, टिंडाराम लुहार, दीपाराम मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल ने प्रशासन से शीघ्र ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है।
कीचड़ से राहगीर परेशान
दधवाडा. कस्बे से गागुड़ा से सिराधना रास्ते में कीचड़ होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। परमेश्वर जांगिड़ ने बताया कि बारिश के मौसम के साथ ही राहगीरो के लिए कीचड़ में टूटी सडक़ें आवागमन में बाधक बनने लग गई है। सिराधना से गागुडा का आम रास्ता का हाल भी बदहाल है चल रही तेज बारिश के कारण इस रास्ते में पर बड़े गहरे गहरे गडढे में कीचड़ से निकलने वाले राहगीरों किसानों को परेशानी हो रही है।
मुंडी. नायको की ढ़ाणी के पास बारिश का पानी एकत्रित होने से विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के सुखराम सिंधल ने बताया कि बारिश के कारण ढाणियों के पास से गुजरने वाले आम रास्ते पर कीचड़ फैल जाने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है।
Published on:
22 Jul 2018 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
