23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पार्षदों के जाने से जहां कांग्रेस हुई कमजोर

भाजपा के एक गुट को मिली मजबूती

2 min read
Google source verification
Nawa News

नावां नगरपालिका।

नावां शहर. नगरपालिका उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर भाजपा में दो गुटों में राजनीति चल रही है, लेकिन भाजपा के एक गुट में कांग्रेस के दो पार्षद शामिल होने से भाजपा की मजबूती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उपचुनाव के लिए कमजोर नजर आ रही है। कांग्रेस की बाड़ाबंदी में छह कांग्रेसी पार्षद होने के साथ ही एक निर्दलीय पार्षद है जिससे कांग्रेस पार्षदों की चिंता बढ़ी हुई है।
पालिका उपचुनाव की तिथि तय होने के बाद से ही दोनों पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों की बाड़ाबन्दी शुरु कर दी। जिससे महिला पार्षदों सहित अन्य पार्षदों को फिर से अज्ञातवास पर जाना पड़ा। वर्तमान स्थिति को देखते हुए पालिकाध्यक्ष की दावेदारी कर रहे वर्तमान कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष प्रियंका बियाणी के खेमे में दो कांग्रेस के पार्षद भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर प्रतिपक्ष नेता सरिता गोधा के खेमे में आठ में से छह कांग्रेस के पार्षद व एक निर्दलीय पार्षद मोहन वर्मा शामिल है। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वाति बंसल के खेमे उनके अलावा दो पार्षद और है। भाजपा के दो गुट व कांग्रेस तीनों में से वर्तमान स्थिति के अनुसार कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष प्रियंका बियाणी की मजबूती नजर आ रही हैं। जहां सभी पार्षद अपने अपने उम्मीदवार के खेमे में शामिल हो रहे है वहीं दूसरी ओर निर्दलीय पार्षद भी अपने समर्थक की बाड़ाबन्दी में जा रहे है। पालिका उपाध्यक्ष व निर्दलीय पार्षद श्रवणलाल कुमावत सहित अन्य दो निर्दलीय पार्षद भाजपा में कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष प्रियंका बियाणी में खेमे में है वहीं वार्ड संख्या चार की पार्षद पूनम फुलवारियां अभी तक किसी भी पार्टी के खेमे में शामिल नहीं हुई है। पूनम फुलवारियां जिस पार्टी के खेमे में शामिल होगी उसे कुछ मजबूती मिलेगी।

बिखरी एकजुटता
अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से ही पालिका उपाध्यक्ष श्रवणलाल कुमावत व कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष प्रियंका बियाणी की ओर से एक ही दावे किए जाते थे कि अब सभी सत्रह पार्षद एकजुट हैं तथा आने वाले दो वर्षो तक सभी पार्षद एकजुट ही रहेंगे। लेकिन निर्वाचन विभाग की ओर से उपचुनाव की तिथि 25 जुलाई तय करने के बाद ही यह एकजुटता बिखर गई। कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता अपने पार्षदों को लेकर निकल गए तो उसकी ओर कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष प्रियंका बियाणी पालिका उपाध्यक्ष सहित अपने समर्थक अन्य पार्षदों को लेकर अज्ञातवास पर चले गए।

25 जुलाई को चुनाव के बाद मतगणना
नगरपालिका के उपचुनाव 25 जुलाई को पालिका सभागार में सफल होंगे। पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचित सदस्यों की सुबह दस बजे से बैठक होगी इसके पश्चात ग्यारह बजे तक नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्ताव की ओर से निर्वाचन अधिकारी को दिए जाएंगे। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। उम्मीदवारों के पास दोपहर दो बजे तक नामांकन वापस लेने का समय रहेगा तथा 2:30 बजे से पांच बजे तक मतदान करवाए जाएंगे। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना शुरु की जाकर विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा।