30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO….बाजारों में तिरपाल के नीचे नगरपरिषद को लगानी पड़ रही रोड लाइट

Nagaur. शहर के प्रमुख बाजारों में तिरपाल लगने से रोशनी नीचे नहीं आ पाती थी, इसलिए जुगाड़ कर नीचे ही पोल से रोड लाइट को लगाना बनी मजबूरी  

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Road lights are being installed under tarpaulin by the Municipal Council


नागौर. दीपावली पर बाजार में रोशनी के इंतजाम में व्यवसायियों की ओर से लगाए गए टेंट बाधक बन गए हैं। दरअसल बाजारों में हर बार की तरह इस बार भी टेंट लगा दिए गए हैं। टेंट लगा दिए जाने के कारण नगरपरिषद की ओर से लाइट सीधा पोल पर ऊंचाई में लगाने की वजह से रोशनी नीचे नहीं पहुंच पाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए नगरपरिषद की ओर से अब टेंट के नीचे ही लाइट को व्यवस्थित करते हुए लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। नगरपरिषद के अधिकारियों का मानना है कि इससे बाजार में कम से कम रोशनी तो भरपूर रहेगी, ताकि खरीदारों को कोई दिक्कत न हो सके।


नगरपरिषद की ओर से हर साल दीपावली के कुछ दिन पहले ही बाजार में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के लिए खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के साथ ही अलग से नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाती है। पर्व को ध्यान में रखते हुए इस दौरान अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में नगरपरिषद की टीम रविवार को भी शहर के प्रमुख बाजारों तिगरी बाजार, सदर बाजार एवं कपड़ा मार्केट आदि क्षेत्र में पहुंची तो यहां पर कई जगह लंबे-चौड़े टेंट लगे हुए थे। इसके अलावा कुछ जगहों पर बड़े बैनर भी लगे मिले। अब ऐसे हालात में यदि हर बार की तरह पेाल की ऊंचाई पर स्ट्रीट लाइट लगती तो नीचे फिर टेंट की वजह से अंधेरा की स्थिति बन जाती। इसलिए इस बार परिषद की ओर से कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट टेंट के नीचे ही लगाए जाने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि परिषद के अधिकारियों का कहना है कि यह सही नहीं, लेकिन क्या करें टेंट के नीचे लाइट लगानी उनकी मजबूरी है। अन्यथा लाइट लगाए जाने का फायदा बाजार में आने वालों को मिल ही नहीं पाएगा।

Story Loader