
नागौर. गिनाणी तालाब स्थित नृसिंह की बगीची में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भगवान नृृसिंह को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। काशी से आए पंडित राजेन्द्र तिवाड़ी एवं पंडित बालेश्वर के सानिध्य में लक्ष्मी, नृसिंह भगवान का पूजन किया गया। शाम को हुई भजन संध्या में एल. के. झा, कैलाश गौड़, श्रेयांश सिंघवी, नरेन्द्र जोशी एवं सुनील शर्मा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान लोगों को प्रसादी भी कराई गई। पूजन कार्यक्रम के दौरान भास्कर खजाचंी एवं संपत सेन आदि ने व्यवस्थाओं की देखरेख की।
आज नागौर शहर एवं मूण्डवा के गांवों में नहीं आएगा पानी
नागौर. नोखा दैया के पास एक गज नहर क्षेत्र में 12 सौ एमएम की पेयजल आपूर्ति लाइन बुधवार को लीकेज हो गई। इसकी वजह से गुरुवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जलदाय के सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा ने बताया कि नागौर शहर एवं इसके निकटर्ती ग्राम्य क्षेत्रों में अठियासन, इनाणा, गोगेलाव एवं बाराणी के साथ मूण्डवा ब्लॉक से जुड़े सभी ग्रामों में जलापूर्ति गुरुवार को नहीं हो पाएगी। लाइन की मरम्मत कराई जा रही है। स्थिति के व्यवस्थित होने के बाद जलापूर्ति सुचारु रूप से संचालित की जाएगी।
बकाया जमा नहीं किया तो बिजली कनेक्शन काट देंगे
नागौर. डिस्कॉम की ओर से जिले में बकाया बिजली कनेक्शन धारकों को चेताया है कि जमा नहीं किए जाने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी कहा कि बकाएदारों से वसूली के लिए 20 नवंबर तक अभियान चलेगा। इसे गत चार नवंबर से शुरू किया गया था। जांच के दौरान बिजली व्यय राशि बकाया पाई गई तो फिर विभाग की ओर से बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा कटे हुए कनेक्शनधारकों की जांच भी होगी। इसमें बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जुड़े पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना राशि वसूलने के साथ ही बिजली निरोधक थाने में भी प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
ज्ञान पंचमी की आराधना जीवन को बनाती है ज्ञानमय
नागौर. कनक अराधना भवन में बुधवार को ज्ञान पंचमी के अवसर पर खरतरगच्छ जैन साध्वी मृगावती ने प्रवचन करते हुए कहा कि ज्ञान पंचमी की आराधना जीवन को ज्ञानमय बनाती है। ज्ञान पंचमी, जैन धर्म में ज्ञान व पवित्र पुस्तकों के सम्मान का दिन है। इस दिन को मनाने का मकसद जैन धर्म के शास्त्रों के महत्व को समझने के साथ ही उनका सम्मान करना होता है। जैन साध्वी सुप्रिया ने कहा कि जैन धर्म में ज्ञान पंचमी के दिन धार्मिक पुस्तकालयों में रखी किताबों की सफ़ाई कर पूजा करने आदि के कार्य होते हैं। सही ज्ञान पाने के लिए प्रार्थना की जाती है। जैन साध्वी नित्योदया ने कहा कि ज्ञान पंचमी को 'सौभाग्य पंचमी' और 'लाभ पंचमी' के नाम से भी जाना जाता है। यह कार्तिक महीने की पंचमी को मनाया जाता है.
जयमल जैन पौषधशाला में सरस्वती मंत्र का हुआ जाप
नागौर. श्वेताम्बर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से साध्वी बिंदुप्रभा व साध्वी हेमप्रभा के सानिध्य में बुधवार को ज्ञान पंचमी के अवसर पर 55 जोड़ों ने सरस्वती मंत्र का जाप किया। पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र व महिला वर्ग केसरिया साड़ी में थीं। जाप का कार्यक्रम एक घंटे तक चला। इस मौके पर साध्वी बिंदुप्रभा ने कहा कि सरस्वती यंत्र का जाप करने से बुद्धि का विकास होता है व ज्ञान की प्राप्ति होती है। सरस्वती मंत्र जाप की प्रभावना, लक्की ड्रा व प्रवचन की प्रभावना का लाभ रूपचंद, ज्ञानचंद, करण भूरट को मिला। धनराज, मनोज, अशोक, पवन सुराणा परिवार की ओर से भी प्रवचन की प्रभावना दी गई। दोपहर में सुशील धरम आराधना भवन में नवकार मंंत्र का जाप हुआ। इसकी प्रभावना का लाभ मानमल जीवराज मूथा , धनराज अशोक सुराणा परिवार, कंवरीलाल राजकुमार ललवानी को मिला। प्रकाशचंद, प्रदीप बोहरा परिवार की ओर से ज्ञानशाला की दो बालिकाओं को पुरस्कार दिए गए। संचालन संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने किया।
बड़े पीर साहब की दरगाह में चढ़ी चादर
नागौर. बड़े पीर साहब की दरगाह में बुधवार को दोपहर अजमेर दरगाह दीवान के जानशीन व ऑल इंडिया सज्जादा नशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैय्यद नसीरुउद्दीन चिश्ती ने हजऱत सैय्यद सैफुद्दीन अब्दुल वहाब जीलानी के मज़ार शरीफ पर चादर के साथ फूल पेश किए। जिय़ारत दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद सदाकत अली जीलानी व नायब सज्जादा नशीन सैय्यद सैफुद्दीन जीलानी ने करवाई। इस दौरान पीर गुलाम नजमी फारुकी चिश्ती तथा अंजुमन औलादे गरीब नवाज के कोषाध्यक्ष सैय्यद रईस अहमद मोईनी आदि ने भी दुआएं पढ़ी।
Published on:
06 Nov 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
