नागौर

निगम और ठेकाकर्मियों पर किया मधुमख्खियों ने हमला, एक दर्जन घायल, एक की मौत

कांटिया गांव की ढाणियों में सौभाग्य योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन खींचते समय मधुमक्खियों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों सहित ठेका कर्मियों पर हमला बोल दिया।

2 min read
Oct 14, 2023

खींवसर। कांटिया गांव की ढाणियों में सौभाग्य योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन खींचते समय मधुमक्खियों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों सहित ठेका कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान बचने के लिए मची अफरा-तफरी में भागते हुए पानी के हौद में गिरने से एक ठेकाकर्मी की मौत हो गई। जबकि मधुमक्खियों के काटने से दर्जनभर लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर खींवसर से एम्बुलेंस पहुंची। उसके चालक को भी मधुमक्खियों ने घायल कर दिया। घायलों का कांटिया और खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार चल रहा है। ठेकाकर्मी का शव खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखवाया है।


विद्युत निगम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंकर घटना का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक लाइन खींचने के दौरान पोल के लिए गड्ढा करते समय मशीन के कम्पन्न की आवाज और धूल उड़ने से पास के पेड़ पर बने छत्ते पर बैठी मधुमक्खियों ने ठेकाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान ठेकाकर्मी सीकर के रामपुरा निवासी सज्जन नागा (21) पुत्र देवीलाल जाट मधुमक्खियों से बचने के लिए भागे। इस बीच भागते समय खेत में सिंचाई के लिए बने खुले हौद में गिर गए। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। उसे बचाने आए ग्रामीणों को भी मधुमखियों ने काट लिया।

खींवसर में चल रहा उपचार
घायल निगम कार्मिक विनोद, एम्बुलेंस चालक अशोक, ठेकाकर्मी सीकर निवासी प्रदीप, नौरंगमल, राकेश, छोटूराम का खींवसर अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने उपचार किया। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर सहायक अभियन्ता भंवर चौधरी एवं कनिष्ठ अभियन्ता जयदीप सिंह भाटी भी अस्पताल पहुंचे।

Published on:
14 Oct 2023 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर