नागौर. गिनाणी तालाब के पास स्थित काला-गोरा भैरव मंदिर के पुजारी शांताकारम गिरी महाराज ने मंगलवार को एडीएम चंपालाल जीनगर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि मंदिर में पूजन, भजन व कीर्तन के दौरान समुदाय विशेष कुछ लोगों की ओर से अक्सर पत्थरबाजी की जाती है। इसकी वजह से हर समय डर का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास की जगह पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया है। यही नहीं, बल्कि अक्सर पुजारी के साथ भी अशोभनीय व्यवहार करते हुए धमकाया जाता है। मंदिर के आसपास की जमीन से अवैध कब्जा हटाए जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। चेताया कि अगर इस संबंध में प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो स्थिति विकट हो सकती है। ज्ञापन देने वालों में मंदिर के पुजारी सांताकारम गिरी महाराज स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज मुकेश व्यास सहित वीएचपी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।