15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर के निम्बीजोधा में हुआ था मोतीलाल वोरा का जन्म

कांग्रेस (Congress) के कददावर नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) का जन्म नागौर जिले के ही निम्बी जोधा में 20 दिसम्बर 1928 को हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा भी यहीं हुई.

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन, राहुल गांधी और CM ने ट्वीट कर जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन, राहुल गांधी और CM ने ट्वीट कर जताया शोक

नागौर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का राजस्थान के नागौर जिले से गहरा रिश्ता है. यहां उनका अक्सर आना जाना लगा रहता था। उनका जन्म 20 दिसम्बर 1928 को नागौर जिले के निम्बी जोधा में हुआ था। वहीं नागौर शहर के पुरोहित परिवान में उनका ससुराल है।


जानकारी के अनुसार वोरा का परिवार मूलत नागौर का ही है. यहां उनका पैत्रक मकान भी बताया जाता है. साथ ही नागौर में ही उनका ससुराल है. उनके ससुराल का मकान यहां हीराबाडी बताया जाता है. यहां सेवानिवृत लेखा अधिकारी मगनराज पुरोहित उनके साले हैं. पुष्करणा समाज के लोगों का कहना है कि करीब ढाई साल पहले वोरा का नागौर आना हुआ था. वे अक्सर पारिवारिक कार्यक्रमों में यहां आतेे रहते हैं. उनकी एक भतीजी की शादी भी नागौर में ही हुई है. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का सोमवार को ९३ साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें रविवार रात को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर चर्चा में रहे
गौरतलब है कि जुलाई २०१९ में राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद मोतीलाल वोरा को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने जाने की चर्चा थी। हालांकि उस समय इस पर कोई फैसला नहीं हो सका।

निम्बीजोधा में हुआ था जन्म
कांग्रेस के कददावर नेता मोतीलाल वोरा का जन्म नागौर जिले के ही निम्बी जोधा में 20 दिसम्बर 1928 को हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा भी यहीं हुई.