
राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर कस्बे में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपए की लागत से क्रिकेट एकेडमी बनाई जाएगी। इसका निर्माण आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर की ओर से कराया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाई जाएगी और विदेशी कोच प्रशिक्षण देंगे।
खास यह है कि इस एकेडमी (Cricket Academy in Nagaur) में सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। बैरावास रोड पर 40 बीघा भूमि में यह एकेडमी बनेगी। खींवसर ने बताया कि इस एकेडमी में युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके।
एकेडमी में क्लब हाउस, कोच आवास , रणजी ट्राफी की तर्ज पर क्रिकेट ग्राउंड, प्रैक्टिस ग्राउंड पिच व जिम, योगा सेंटर, जॉगिंग ट्रेक सहित कई सुविधाएं होगी। विदेशी कोच के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Updated on:
02 Sept 2024 02:13 pm
Published on:
02 Sept 2024 02:12 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
