
Nagaur Lok sabha Election 2019 result : Hanuman Beniwal won Election
नागौर लोकसभा चुनाव परिणाम में हनुमान बेनीवाल Hanuman Beniwal की 1.78 लाख से ज्यादा मतों से जीत
नागौर. नागौर लोकसभा सीट Nagaur Lok sabha Seat के लिए 6 मई को हुए चुनाव के लिए गुरुवार दोपहर बाद जारी हुए परिणाम में एनडीए उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की 1 लाख 78 हजार 825 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। खबर लिखे जाने तक डाक मत पत्रों की गिनती जारी थी। नागौर लोकसभा सीट पर 08 विधानसभा क्षेत्रों के 19 लाख 24 हजार 567 में से 11 लाख 96 हजार 032 लोगों ने किया था मतदान। बेनीवाल को 655496 जबकि डॉ. ज्योति मिर्धा को 476671 मत मिले।
भारी पड़ा नोटा का बटन NOTA
इस बार नोटा का बटन बाकी अन्य 11 प्रत्याशियों पर भारी पड़ा। 12979 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम को 7397,निर्दलीय धर्मीचंद को 3141, धर्मेन्द्र को 1249, प्रेमराज को 1347,मदनलाल को 1306,रविन्द्र सिंह शेखावत को 6985,रामचन्द्र को 2578,सीए राष्ट्रपुत्र हिन्दू को 1529,शिवनारायण को 2402, सरोज प्रजापत को 12753,सोहनराम राठी को 10203 वोट मिले।
Published on:
23 May 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
