29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर लोकसभा सीट: इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल 22278 वोट से आगे

नागौर. नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल 22278 वोट से आगे चल रहे हैं।नागौर सीट पर भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के बीच मुकाबला है। बेनीवाल 22278 वोट से आगे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur

मतगणना

नागौर. नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल 22278 वोट से आगे चल रहे हैं।नागौर सीट पर भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के बीच मुकाबला है।

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद चार जून मंगलवार को मतों की गणना शुरू हुई। नागौर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान हुआ था। शुरूआतीरूझानों के के साथ ही इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल बढ़त बनाए हुए थे।

नागौर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से नागौर, खींवसर, जायल व लाडनूं विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बीआर मिर्धा कॉलेज में , जबकि मकराना, परबतसर, नावां व डीडवाना क्षेत्र की मतगणना महिला महाविद्यालय में चल रही है। कुल 22 राउण्ड में मतगणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई। जैसे- जैसे परिणामों का रूझान आने लगा प्रत्याशियों की समर्थकों में उत्साह बढ़ने लगा। दोनों मतगणना केन्द्रों के बाहर सुबह धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने के साथ ही समर्थकों के जोश में भी तेजी आने लगी।

Story Loader