23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की बांधों के बहाव क्षेत्र में ये काम करने की मांग

Nagaur MP Hanuman Beniwal in Loksabha : लोक सभा loksabha में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 की चर्चा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल Nagaur MP Hanuman Beniwal ने कहा कि बांधों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। देश में कई बार बांध टूटने से आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
hanuman beniwal  File pic.

hanuman beniwal File pic.

सांसद बेनीवाल ने संसद में कहा,बांध सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम

दिल्ली/नागौर. लोक सभा में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 Dam Safety Bill 2019 की चर्चा के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल Nagaur MP hanuman beniwal ने कहा कि बांधों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। देश में कई बार बांध टूटने से आमजन को नुकसान उठाना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह इस विधेयक के लिए धन्यवाद के पात्र है। इस विधेयक से बांध सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने में मदद मिलेगी और देश में स्थित 5344 बड़े और 400 से अधिक निर्माणाधीन बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बेनीवाल ने कहा कि देश में 293 बांधों का इतिहास 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है। बांध महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाएं हैं जिसका सिंचाई, विद्युत उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, पेयजल और औद्योगिक प्रयोजनों एवं इसके बहुद्देश्यीय उपयोगों के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया जाता है।


विपक्ष क्यों कर रहा विरोध
बेनीवाल ने कहा कि कोई असुरक्षित बांध मानव जीवन, पारिस्थितकी और सार्वजनिक एवं निजी परिसम्पत्तियों के लिए संकट का कारण बन सकता है इसलिए बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना राष्ट्रीय उत्तरदायित्व बन जाता है। ऐसे में इस विधेयक की जरूरत पड़ी। विपक्ष पर तंज कसते हुए बेनीवाल ने कहा कि पानी की समस्या पार्टी विशेष की नहीं है फिर विपक्ष विरोध क्यों कर रहा है। सांसद बेनीवाल ने जयपुर के रामगढ़ बांध, जोधपुर के उम्मेद सागर बांध सहित कई बांधों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके बहाव क्षेत्र में उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। Nagaur MP Beniwal News


सिंचाई के लिए योजना बनाएं
बेनीवाल ने कहा कि अतिक्रमण के कारण बांधों की दुर्गति हो गई। राजस्थान में वर्तमान सत्ता धारी दल की सरकार के करीबी लोगों ने रामगढ बांध के बहाव क्षेत्र में कब्जा कर रखा है। इस पर केंद्र को दखल देने की जरूरत है। सांसद ने राजस्थान में सिंचाई की परियोजना लाने की भी मांग की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे मारवाड़ में महिलाएं 7 किलोमीटर तक पैदल जाकर घड़े पर पानी लाती थी लेकिन पीने के पानी के लिए कई स्थानों पर नहरी योजनाएं बनी और अब जरूरत है सिंचाई के लिए योजना बनाई जाए। Nagaur latest news In hindi