
Nagaur NP Hanuman Beniwal
Nagaur MP hanuman beniwal News : दिल्ली/नागौर.सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को संसद में सडक़, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान कहा कि हमने राजस्थान में सडक़ों को टोल मुक्त करने के लिए आंदोलन किए थे और तत्कालीन भाजपा सरकार ने राज्य राजमार्गों पर प्राइवेट वाहनों के लिए टोल मुक्त किया था। यह किसानों व जवानों की मांग है इसलिए प्रधानमंत्री से गुजारिश है कि देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्राइवेट वाहनों को टोल मुक्त किया जाए। बेनीवाल ने तर्क दिया कि जब रोड टैक्स लिया जाता है तो टोल टैक्स किस बात का दिया जाए।
राजमार्गों से हटाएं जाए विकट मोड़
रालोपा सांसद ने सडक़ सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ग्रामीण स्तर तक की सडक़ों की रोड सेफ्टी ऑडिट में सम्मिलित करने की मांग करते हुए सुझाव दिया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर रोड जंक्शनों को आईआरसी नोम्र्स के अनुसार सुधारने, राष्ट्रीय राजमार्गों पर विकट मोड़ कम करने, सर्विस लेन बनाने, शहरी क्षेत्र व आबादी क्षेत्रों में गुजर रहे मार्गों पर रोशनी का उचित प्रबंध किया जाए ताकि हादसे नहीं हो। सांसद बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के मूण्डवा से मेड़ता रोड तक राज्य राजमार्ग संख्या 39 तक के करीब 60 किमी भाग को डबल लेन बनाने व इसी रोड पर स्थित मेड़ता रोड व मूण्डवा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की।
बेनीवाल ने स्टेट हाइवे 39 पर ही स्थित गागुडा गांव से गोटन तक लगभग 25 किलोमीटर तथा इसी सडक़ पर रुण गांव से जोधपुर जिले के आसोप तक लगभग 25 किलोमीटर सडक़ को डबल लेन बनाने की मांग की। चर्चा के दौरान बेनीवाल ने फलौदी से दुदू तक - जयपुर से जोबनेर- कुचामन - नागौर होते हुए फलौदी से नागौर - कुचामन - नावां होते हुए सांभर दुदू तक सैद्धांंतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस सडक़ को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए। रालोपा सांसद बेनीवाल ने नागौर शहर के बाहर चल रहे रिंग रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाकर जोधपुर से बीकानेर की तरफ बंद पड़े बाईपास के निर्माण को शीघ्र शुरू करने की बात कही।
आतंकवाद का खात्मा हो
बेनीवाल ने लोकसभा में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण संशोधन विधेयक 2019 की चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों को सदन में रखा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद विश्व के लिए बड़ी समस्या व चुनोती है, इसलिए प्रधानमंत्री व गृह मंत्री की गम्भीरता से यह महत्पूर्ण बिल सदन में आया। उन्होंने कहा कि मोदी की गंभीरता से आंतक को मुह तोड़ जवाब मिले, सर्जिकल, स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब दिया गया। बेनीवाल ने कहा कि आतंकवादी पकड़े जाने पर एक निश्चित समय अवधि में प्रकरण का निस्तारण कर आंतकियो को फांसी देनी चाहिए, ताकि आंतक का खात्मा हो सके। Nagaur MP Hanuman Beniwal News in Hindi
Updated on:
16 Jul 2019 01:14 pm
Published on:
16 Jul 2019 12:15 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
