नागौर जिले के रियांबड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बजरी माफियाओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को बजरी माफिया चला रहे। सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर डाक बंगले के पास बजरी माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया।
बेनीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया तो कार्यकर्ताओं से जोश भर गया। बेनीवाल ने जन समूह को संबोधित करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जहां कांग्रेस पार्टी और बीजेपी को जमकर कोसा। वहीं लोगों के सरकार में काम नहीं होने की पीड़ा बयां की। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही। जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही। प्रदेश में माइनिंग के झूठे मुकदमे बनाए जा रहे। बजरी की कीमतें इतनी बढ़ गई कि आम आदमी आज मकान नहीं बना सकता।
बजरी माफिया राजस्थान में कैंसर की तरह फैल गए। उन्होंने सरकार से बजरी के ठेके निरस्त करने की मांग की। लोगों को सस्ती दर पर बजरी उपलब्ध करवाने को कहा। इसके साथ ही सरकार से मांग की कि ट्रैक्टर को कॉमर्शियल करके टैक्स फ्री किया जाए। पेट्रोल व डीजल की दरें आसमान छू रही। आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब गया। इस दौरान लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से रियांबड़ी में पुलिस थाना ओर सिविल न्यायालय खुलवाने की भी मांग रखी। इससे पहले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल ने तलवार भेंट कर सम्मान किया। अशोक टांडी की टीम द्वारा किसान का प्रतीक हल भेंट किया।
101 ट्रैक्टरों से निकाली रैली
101 ट्रैक्टरों से रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने जेई भेंट की। उन्होंने ने कहा कि आरएलपी प्रदेश में किसानों के समर्थन और राज्य को टोल मुक्त करवाने के लिए प्रयास कर रही। कांग्रेस और बीजेपी दोनों बारी-बारी से राजस्थान की जनता को लूट रही। ये दोनों पार्टियों के नेता आपस में मिलाजुली से सरकारें चला रहे, लेकिन आरएलपी इस बार बीजेपी -कांग्रेस के हौंसले तोड़कर रखेगी।
गहलोत -वसुंधरा पर साधा निशाना
माफिया के खिलाफ हल्ला बोल के दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि बजरी माफियाओं ने जिस तरह से वसुंधरा राजे को हाईजैक किया था, उसी तरह से मुख्यमंत्री गहलोत को भी हाइजैक कर लिया। भाजपा और कांग्रेस दोनों किसान विरोधी सरकार रही।
हल्ला बोल से बीजेपी -कांग्रेस की बढ़ा दी बेचैनी
इस हल्ला बोल कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी। यहां बेनीवाल ने हुंकार भरते हुए कहा कि गरीब-किसान, युवा सभी एकजुट हो जाएं तो रालोपा के नेतृत्व में खुद अपनी सरकार बना लेंगे। बजरी माफियाओं पर लगाम लगाने, स्टेट टोल फ्री करने, पेपर लीक जैसे मामलों में युवा बेरोजगारों के साथ हुए धोखे जैसे कई मुद्दों को लेकर वे जमकर बरसे।
इन्होंने ने भी किया संबोधित
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी, रालोपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विजयपाल राव, राष्ट्रीय सचिव नेम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम नायक, नागौर जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर, अजमेर जिलाध्यक्ष आशीष सोनी, रामनिवास चौधरी पादुखुर्द, भारती बावरी ने सम्बोधित किया। रियांबड़ी सरपंच गिरधारी लाल माली, पादुखुर्द सरपंच रामनिवास चौधरी, उगमाराम सारण जाटावास, भंवाल सरपंच मदनलाल मेघवाल, बीजाथल सरपंच संग्राम बोरानिया, रामस्वरूप मेघवाल, मेडास सरपंच पप्पूराम मेघवाल, रामावतार बाना, चेनाराम गोदारा, पूर्व उप प्रधान डेगाना जितेंद्र पंचार, हेमाराम बेनीवाल, रामकिशोर धोलिया, सफी मोहम्मद चौहान, महबूब तेली, इको खान अजमेर ने आरएलपी की सदस्यता ली।
चप्पे -चप्पे पर रहा पुलिस जाब्ता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर ताराचंद, डेगाना पुलिस उपाधीक्षक नंदलाल सैनी, मेडता पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र मीणा, जायल पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, डेगाना सीआई सुखराम चोटिया, जायल सीआई हरीश कुमार सांखला, नागौर सदर सीआई रूपाराम चौधरी, पादूकलां थानाधिकारी सुमन कुल्हरी, थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा, मेडता रोड थानाधिकारी राजपालसिंह शेखावत, गोटन थानाधिकारी गोपाल कृष्ण, कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी, गच्छीपुरा थानाधिकारी अमरचंद, रोल थानाधिकारी मुकेश, थानाधिकारी रिछपालसिंह आदि तैनात रहे।