22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur Big News : अवैध खदानों पर बारूद के ढेर, जब्ती के लिए सरकार ने बांधे विभाग के हाथ , पूरा मामला

खींवसर उपखण्ड क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहे लाइम स्टोन अवैध खनन ने खनिज विभाग की अनदेखी एवं शिथिल कार्यशैली के कारण अवैध खननकर्ताओं ने सभी हदें पार कर दी। अवैध खनन करने वालों न तो सडक़ों को बक्शा है और न ही प्राचीन तालाबों का ख्याल रखा।

2 min read
Google source verification
Nagaur Big News : अवैध खदानों पर बारूद के ढेर, जब्ती के लिए सरकार ने बांधे विभाग के हाथ , पूरा मामला

Nagaur Big News : अवैध खदानों पर बारूद के ढेर, जब्ती के लिए सरकार ने बांधे विभाग के हाथ , पूरा मामला

खींवसर (नागौर). उपखण्ड क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहे लाइम स्टोन अवैध खनन ने खनिज विभाग की अनदेखी एवं शिथिल कार्यशैली के कारण अवैध खननकर्ताओं ने सभी हदें पार कर दी है। अवैध खनन करने वालों न तो सडक़ों को बक्शा है और न ही प्राचीन तालाबों का ख्याल रखा है।

हालात यह है कि रहवासी मकानों के समीप अवैध खनन से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण घरों से बाहर जाने तक में परहेज करने लगे हैं। दिनभर विस्फोट के धमाकों की गूंज से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। अवैध खदानों पर भारी मात्रा में रखे विस्फोटक जब्त करने में खनिज विभाग पंगु बना हुआ है। खनिज विभाग के अधिकारियों की माने तो मौके पर रखा विस्फोटक जब्त करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसमें पुलिस ही कार्रवाई करने में सक्षम है। ऐसे में खनन माफिया भी बेखौफ होकर अवैध खनन में विस्फोटक सामग्री का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। ए ग्रेड लाइम स्टोन के अंधाधुंध दोहन को रोकने में कई नियम बाधक बने हुए हैं। प्रभावशाली खननकर्ताओं के आगे ग्रामीण भी लाचार हैं। दिनभर ब्लास्ट से कई घरों में दरारें तक आ गई है।


हो सख्त कार्रवाई
अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने कई बार उपखण्ड अधिकारी से लेकर जिला कलक्टर तक खननकर्ताओं के खिलाफ सख्त कारईवाई करने की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खननकर्ता बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर ट्रैक्टर-ट्रोली, जेसीबी से अवैध खनन कर खातेदारी भूमि से पत्थर निकाल रहे हैं। पूर्व में न्यायालय ने अवैध खननकर्ताओं के खातेदारी अधिकार समाप्त कर खनन क्षेत्र की भूमि का राज्य सरकार के नाम नामांतरण कर दिया फिर भी अवैध खनन जारी है।


कहां से आती है सामग्री
बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन में सोचने वाली बात यह है कि खननकर्ताओं के पास विस्फोट सामग्री बारूद आदि कहां से आती है। खदानों में सुरंग बनाकर बारूद का विस्फोट करने से ग्रामीण काफी भयभीत है। ब्लॉस्ट का समय निर्धारित नहीं है, इससे ग्रामीणों के मार्ग से गुजरते समय कभी जनहानि हो सकती है।

हम नहीं कर सकते जब्त
खदानों पर अवैध विस्फोटक सामग्री मिलती है तो हमारे पास उसे जब्त करने का अधिकार नहीं है। जानकारी मिलने पर हम पुलिस को सूचना देते हैं। इसमें पुलिस ही कार्रवाई करने को सक्षम है।
सहदेव सारण,अभियन्ता, खनिज विभाग

करते हैं कार्रवाई
अवैध खनन में का आने वाली अवैध विस्फोटक सामग्री समय-समय पर जब्त करते हैं। ऐसे मामलों में खनिज विभाग को हमें जानकारी देनी चाहिए, ताकि हम जब्ती की कार्रवाई कर सके।
अशोक बिस्सु, थानाधिकारी, खींवसर