22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव काले कपड़े पहन क्यों दौड़े नागौर की सड़कों पर, Video में सुने उन्हीं की जुबानी…

बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव दो दिन से नागौर जिले की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। रविवार को वह परबतसर में दौड़े। इससे पहले शनिवार को नावां से नागौर तक दौड़े लगाई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे हैं।

Google source verification

नागौर . बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव दो दिन से नागौर जिले की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। रविवार को वह परबतसर में दौड़े। इससे पहले शनिवार को नावां से नागौर तक दौड़े लगाई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे हैं। यादव ने इस दौरान कहा कि खर्च कई गुना बढ़ गया, लेकिन किसान की आय घट रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भर्ती परीक्षा नकल गिरोह के भेंट चढ़ चुकी है। आर्मी भर्ती अग्निपथ नाम से चार साल के लिए करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।


राजस्थान में प्रदेश के युवाओं को नौकरी में 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण, 5 लाख नई भर्ती निकालकर भर्ती प्रक्रिया सम्पूर्ण करने का कलेण्डर जारी करने सहित 14 सूत्री मांग को लेकर वो लम्बे समय से संघर्षरत है।
गत वर्ष 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर कारवाई के लिए वादा किया था, लेकिन अभी तक वादे के अनुसार कोई कारवाई नहीं हुई है। जब विधायक के साथ किया गए वादे से मुख्यमंत्री पलट गए तो उन्होंने प्रदेश की सभी 200 विधानसभा तक पहुंचकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया है।


विधायक ने कहा कि केन्द्र हो चाहे राज्य सरकार, सभी किसान व युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं।
खेत को सिंचाई का पानी मिल जाए तो किसान स्वत: ही खुशहाल हो जाएगा, लेकिन इस संबंध में प्रयास ही नहीं कर रहे हैं। किसान की उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने व युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा।