नागौर जिले के मारोठ कस्बे में कुछ लोगों के मिलकर एक युवक का नाक काट दिया, फिर इस घिनौनी हरकत का सोमवार को वीडियो वायरल कर दिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक को आरोपियों ने पहले बंधक बनाया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान परबतसर निवासी 38 वर्षीय हमीद मिरासी के रूप में हुई। यह वर्तमान में अजमेर जिले के गेगल कस्बे में एक विवाहिता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पड़ताल में सामने आया कि हमीद का मारोठ निवासी एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल था। उसका ससुराल रताउ में बताया। कुछ दिनों पहले हमीद विवाहिता को भगाकर गेगल ले गया और वहां रहने लगा था।
इस संबंध में विवाहिता के पीहर और ससुराल पक्ष के लोगों को जानकारी लगी तो वे अन्य लोगों की मदद से हमीद को अगवा कर ले गए। उसकी हथियार से नाक काटी और इसका वीडियो बनाया। बाद में इस वीभत्स वीडियो को दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया। वारदात 18 मार्च देर रात की बताई। पीडि़त ने इस मामले में अजमेर जिले के गेगल थाने में रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। बाद में 7 जनों को गिरफ्तार भी कर लिया।
रिपोर्ट में यह बताया
हमीद ने पुलिस को बताया कि 18 मार्च को प्रकाश खान, अजीज खान, इकबाल खान, हुसैन, मोमिन, आमीन, सलीम निवासी मौलासर, तीन-चार अन्य व्यक्ति वाहन लेकर आए और मारपीट कर मौलासर ले गए। इस दौरान युवक के साथ विवाहिता को भी लेकर आए। उन्हें रताऊ ले गए और फिर मारोठ पहुंचे। यहां युवक के साथ लाठी और सरियों से मारपीट की। इसके बाद आरोपी गांव के पास तालाब पर ले गए। वहां इकबाल व दो अन्य जनों ने मिलकर दांतली से हमीद का नाक काटा दिया। घटना का वीभत्स वीडियो बनाने के बाद आरोपी उसे गाडी में डालकर ले गए और नावां चौराहे पर पटककर चले गए।
पुलिस अधिकारी पहुंचे, वीडियो देखकर बच्चे हुए बेसुध
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर वृत्ताधिकारी संजीव कटेवा के निर्देशन में मारोठ पुलिस ने वीडियो की पड़ताल कर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ शुरू की। इस पीडि़त की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी। इधर, पिता की नाक काटने का वीडियो देखकर उसके बच्चे बेहोश हो गए। उनका मारोठ हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया। हमीद की पत्नी ने बताया कि पिछले आठ सालों से वह अपने बच्चों के साथ भाई के मकान में मारोठ भेरुजी के पास रह रही है।
यह हुए गिरफ्तार
पुलिस ने देर रात नागौर मारोठ भैरू कॉलोनी निवासी बीरबल खां और उसके बेटे आमिन खां, हुसैन, इकबाल, जावेद उर्फ जायद खां, मईनुद्दीन उर्फ मोमिन और बीरबल के दामाद लाडनू रताऊ साजिद उर्फ प्रकाश मीरासी को गिरफ्तार किया।
वारदात का गेगल थाना (अजमेर) में मामला दर्ज किया गया है। नाक काटने की घटना मारोठ में हुई है, उसका वीडियो वायरल हुआ है। 7 जनों को पकड़ा है।
गणेशाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कुचामनसिटी