21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

उपराष्ट्रपति ने नागौर में कहा ‘अन्नदाताओं की वजह से दुनियाभर में बज रहा भारत की अर्थव्यवस्था का डंका’

भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नागौर आए। यहां लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन कर आरती की। बाद में वे जिले के मेड़ता सिटी में किसान केसरी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Google source verification

नागौर. भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को नागौर आए। यहां लोक देवता तेजाजी महाराज के दर्शन कर आरती की। बाद में वे जिले के मेड़ता सिटी में किसान केसरी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान सभा में बोलते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यह मूलरूप से किसानों का देश है। आज अन्नदाताओं की वजह से दुनियाभर में भारत की अर्थव्यवस्था का डंका बज रहा है। किसान केसरी मिर्धा के बारे में बोलते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि उनके जीवन का एक-एक मिनट 24 कैरेट गोल्ड की तरह शुद्ध रूप से किसानों के लिए समर्पित था। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ डांगावास स्थित हेलिपेड पर उतरे थे। यहां से मोररा तिराहा स्थित मिर्धा मेमोरियल सर्किल पर पहुंचकर नाथूराम मिर्धा की मूर्ति का अनावरण किया।

यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल
समारोह को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है। ऐसा पल मेरी जिंदगी में फिर कभी नहीं आएगा। यह पल मेरे उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बराबर ऐतिहासिक और यादगार पल है। जिनके साथ रहकर मैंने राजनीति सीखी, समाज का काम सीखा उनकी मूर्ति के अनावरण का सौभाग्य मुझे मिला। मिर्धा दूर की सोचने वाले आदमी थे। मिर्धा हमेशा किसान की बात करते थे। उन्होंने गलत राह में भटकते युवाओं को लेकर कहा कि गलत काम के खतरनाक गलत अंजाम होते हैं। अगर आज मिर्धा हमारे बीच होते तो उन्हें इस बात की बड़ी चिंता होती कि कुछ युवा भटक रहे हैं। इसलिए उन्होंने आह्वान किया अगर यदि अब नहीं सोचेंगे तो सोचने का समय नहीं रहेगा। 1 अरब 40 करोड़ को भोजन देनी वाली कौम अगर भविष्य का नहीं सोचेगी तो कौन सोचेगा। हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि कृषि और ग्रामीण विकास के मामले में हम देश और दुनिया को रास्ता दिखाए। हम चाहते है कि हमारे बच्चे इस मामले में आगे बढ़े। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक व किसान नेता रिछपाल सिंह मिर्धा, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने भी विचार रखे।