22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

राजस्थान के मेड़ता रोड में तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौत के कारण सुनकर रहे दंग

नागौर जिले के मेड़ता रोड कस्बे के नायकों का मोहल्ला निवासी तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Google source verification

नागौर जिले के मेड़ता रोड कस्बे के नायकों का मोहल्ला निवासी तीन मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने मौत का कारण फेरी वाले से लेकर आइसक्रीम खाने के बाद तबीयत बिगड़ना बताया, वहीं चिकित्सा विभाग मौत का कारण तेज गर्मी बता रहा।
परिवारजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिन में रूपाराम (8) पुत्र राजूराम नायक, सरिता (12) पुत्री डूंगरराम नायक तथा सुमन (5) पुत्री श्यामलाल नायक ने फेरीवाले से लेकर आइसक्रीम खाई थी। इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। फिर तीनों ने दम तोड़ दिया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील दिवाकर ने बच्चों की मौत का कारण तेज बुखार व दस्त बताया।

मामला बेहद ह्रदय विदारक
बच्चों की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, अगर व्यवस्था में कही कमी रही तो दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। बाल कल्याण समिति भी पूरे मामले की समीक्षा करेगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
मनोज सोनी, अध्यक्ष , बाल कल्याण समिति, नागौर