नागौर जिले के परबतसर उपखण्ड के जंजीला गांव में एक 11 वर्षीय बालक की खेत में बने हौज में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने इस मौत पर संदेह जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह खेत में अन्य बालकों के साथ खेल रहा था, इस दौरान खेत में बने हौज में डूब गया। वहीं साथ खेल रहे बालक युवराज के डूबने के बाद मौके से भाग छूटे। घर जाकर सूचना दी जिस पर परिजनों ने आकर उसे बाहर निकाला। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बालक की हत्या कर हौज में डालने की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा है। वही पुलिस ने परिजनों की आशंका के चलते मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाया है।