नागौर में रविवार और सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया। साथ ही भारी वर्षा की चेतावनी भी दी। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि यहां 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस बीच ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 व 29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ तेज बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग जयपुर के वैज्ञानिकों ने नागौर में भी 28 व 29 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि इस दौरान जिले में भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं 30 व 31 मई को जिले में येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। अलर्ट के बाद से ही रविवार सुबह से ही नागौर में मौसम बदला हुआ नजर आया है। परबतसर क्षेत्र में सुबह तेज बौछारे पड़ी हैं।