नागौर जिले के खजवाना क्षेत्र का सैनणी गांव सोमवार को जब तक सूरज चांद रहेगा, कर्नल साहब का नाम रहेगा… नारों से गूंज उठा। यहां बड़ी संख्या में सैनणी सहित आस-पास के लोग शतायु कर्नल शिवजी सिंह को राठौड़ को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों और सेना के अधिकारियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
कर्नल राठौड़ के पैतृक घर से पार्थिव शव यात्रा शुरू हुई, गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई अंतिम विश्राम स्थल पहुंची। भारत माता की जय और देश भक्ति नारों से पूरा गांव गूंज उठा। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत डीजी मदनसिंह, कमांडिंग ऑफिसर विनय कुमार यादव, थर्ड कार्डिनल बटालियन के सूबेदार खुमाराम गोरा, हवलदार मनफूल राम, संदीप सिंह, यादाराम गुर्जर आदि सहित कई जनों ने उन्हें पुष्प अर्पित किए।
उन्हें बेटे बजरंगसिंह ने मुखाग्नि दी। राठौड़ को मिले सेना मेडल, 2 वीर चक्र व 5 वीरता पुरस्कार सहित सर्विस केप को भी अंतिम यात्रा में शामिल किया गया।