‘ जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करे हर कोई’ यह चौपाई सटीक बैठी गुरुवार को यहां नागौर के रातंगा गांव में। इस गांव में एक निर्धन बेवा की तीन बेटियों का ब्याह धूमधाम से हुआ। मायरा भरा गया वो भी 7 लाख 51 हजार का। यही नहीं पूरे गांव में जश्न का माहौल रहा।
हुआ यों कि जिले के रांतगा गांव की निर्धन विधवा मुन्नी देवी की तीन बेटियां संतोष, निरमा, सुमन का विवाह तय हुआ था, लेकिन निर्धन मुन्नी देवी के पास आर्थिक तंगी होने से कोई व्यवस्था नहीं जुटा पा रही थी। इस मामले की जानकारी पत्रिका को मिली तो निर्धन मुन्नी की पत्रिका आवाज बना। फिर क्या था, समाज सेवी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण आगे आए। विवाह के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई। गुरुवार को समाजसेवियों ने मिलकर धूमधाम से विवाह किया। समाजसेवी, कर्मचारी व भामाशाहों ने मिलकर करीब 7 लाख 51 हजार रुपए का मायरा भरा। हंसी खुशी के साथ अपने जीवन साथियों के साथ विदा होने से पहले तीनों बेटियों ने कहा आज समाज सेवियों ने हमारे पिता का फर्ज अदा किया। इससे बढ़कर खुशी हमारे जीवन में नहीं हो सकती।
तीनों बेटियों की बारात नागौर जिले के बोड़वा, बुगरडा और गोठ गांव से आई थी। मुन्नी देवी ने अपनी तीनों बेटियों की शादी सात दिसम्बर को तय की थी। शादी में पहुंचे कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि पत्रिका ने हमें बेटियों की मदद का अवसर दिया। इस मौके पर उन्होंने एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया। साथ ही तीनों बेटियों के पढ़ाई जारी रखने पर खर्चा वहन करने का भी आश्वासन दिया।