
Nagaur : फायरिंग कर फिर दहशत फैलाई, रायल्टी नाके के कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान
नागौर / परबतसर. रविवार रात बिदियाद रायल्टी नाके पर फायरिंग कर दशहत फैलाने का मामला सामने आया है। फायरिंग की सूचना पर मकराना पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह और परबतसर थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र पूनिया मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। देर रात रायल्टी ठेके पर कार्यरत कार्मिक ने थाने में रिपोर्ट सौंपी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायल्टी ठेके पर कार्यरत कार्मिक सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी जाखणियों देवदशरथ सोसायटी ने थाने में रिपोर्ट सौंपी। जिसमें बताया कि रविवार रात करीब सवा आठ बजे बिंदियाद रायल्टी नाके पर धांधुसर निवासी मामराज शर्मा के साथ बैठे थे। शेष साथी पास ही मैस में खाना खा रहे थे। तभी बाइक पर राकेश कुमार गुर्जर एवं सूर्यभान सिंह आए और जान से मारने की नीयत से पांच-छह फायर किए। तब दीवार के पीछे छिपकर जान बचाई। दोनों बिना रायल्टी चुकाए वाहनों को निकालने के लिए दशहत फैलाना चाहते हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर शेष कार्मिकों ने जोरदार हल्ला किया तो दोनों अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। तब सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। शाम तक पूछताछ में जुटी रही।
सोशल मीडिया पर ली फायरिंग की जिम्मेदारी
एक सोशल मीडिया अकाउंट पर बाद में आरोपियों ने पोस्ट करके जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस मामले की भी पड़ताल में जुटी रही।
थम नहीं रहा सिलसिला
नागौर जिले में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले दिनों नागौर में दिन दहाड़े आरोपी कोर्ट के बाहर एक गैंगस्टर को गोलियों से भून गए। सीसीटीवी में पूरी वारदात और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी कैद हो गए, लेकिन अभी पकड़े नहीं गए। अब फिर से अपराधियों के लिए रायल्टी नाके पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
Published on:
26 Sept 2022 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
