scriptNagaur patrika…संगठित होकर प्रयास करने से मिलती है सफलता – कुलपति अरुण कुमार | Nagaur Patrika...Success is achieved by making organized efforts - Vice Chancellor Arun Kumar | Patrika News
नागौर

Nagaur patrika…संगठित होकर प्रयास करने से मिलती है सफलता – कुलपति अरुण कुमार

प्रथम ‘कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोहनागौर. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कृषि महाविद्यालय में आयोजित “प्रथम कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह रविवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस थे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। इस मौके पर जिला […]

नागौरDec 03, 2024 / 10:12 pm

Sharad Shukla

प्रथम ‘कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह
नागौर. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कृषि महाविद्यालय में आयोजित “प्रथम कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह रविवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस थे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने कहा कि सभी की किसी न किसी खेल में रुचि जरूर होनी चाहिए। इस से जीवन में आनंद व आरोग्य में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने खेलकूद को बेहतरीन शारीरिक गतिविधि बताते हुए इसे जीवन में आवश्यक रुप से शामिल करने की बात कही। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि प्रथम कुलपति चल वैजयंती शुरू करवाने का सुअवसर मिला। इससे विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों में भी नए उत्साह , उमंग एवं प्रोत्साहन का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर व निष्ठा पूर्वक प्रयास करने से कार्य में भी कुशलता आती है। उन्होंने खेलों को जीवन शैली के लिए आवश्यक बताते हुए सभी कृषि वैज्ञानिकों व विश्वविद्यालय के सदस्यों को नियमित रूप से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कुशलता पूर्वक एवं बेहतरीन सामंजस्य के साथ खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए आयोजकों व निर्णायकों को भी बधाई दी। संचालन सौरभ जोशी ने किया। समारोह में बेस्ट एथलीट का अवार्ड कृषि महाविद्यालय, जोधपुर के भगवान सिंह को मिला। टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन में कृषि महाविद्यालय, नागौर विजेता रही । कैरम, शतरंज एवं कबड्डी में कृषि महाविद्यालय, बायतु एवं डिस्कस थ्रो, लांग जंप, 400 मीटर रेस में कृषि महाविद्यालय, जोधपुर टीम विजेता रही। वालीबाल में कृषि महाविद्यालय, सुमेरपुर व क्रिकेट व एथलेटिक्स में प्रशासनिक कार्यालय, मंडोर टीम विजेता रही। कृषि महाविद्यालय, बायतु ने कुलपति चल वैजयंती प्रथम खेल कूद ट्रॉफी का विजेता रहा। इस दौरान बेहतर करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…संगठित होकर प्रयास करने से मिलती है सफलता – कुलपति अरुण कुमार

ट्रेंडिंग वीडियो