
नागौर. शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में चल रहे महोत्सव के तहत ब्राह्मण स्वर्णकार महिला मण्डल की ओर से समाज के पंचायत भवन में गुरुवार को डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं एवं युवतियों ने एक साथ सामूहिक रूप से देवी के भजनों पर डांडिया किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजन से हुई। इसके पश्चात देवी पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस दौरान रेणु, शकुंतला, लता, भावना, कविता, हर्षिता, मेघा, सोनू, निधि, माही एवं साक्षी आदि ने डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अदिति, सोनी, हिमांशी एवं मनस्वी आदि ने एकल नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
देवी को चढ़े 56 भोग, किया पूजन
नागौर. शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई है। देवी माता के पंडालों पर रोजाना डांडिया उत्सव के साथ ही आरती, पूजन आदि विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को चंद्रनगर में विराजित मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग चढ़ाया। इसी तरह इंदिरा कॉलोनी में भी मां दुर्गा के पंडाल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शाम को हुई महाआरती में आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में देवी भक्तों ने पूजन किया।
दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन, हवन होंगे आज
नागौर. दुर्गा अष्टमी शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर कन्या पूजन के साथ ही विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। दुर्गा अष्टमी यानि की नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी का पूजन करने का विधान है। इस दिन कन्या पूजन के साथ ही हवन आदि के कार्यक्रम भी होंगे। इस दिन देवी को चंदन, रोली, मौली, मोगरे के फूल, कुमकुम, अक्षत आदि सामग्री अर्पित करने के साथ ही मंत्रों का जाप किया जाता है। इस पूजा में देवी को नारियल अर्पित करना अनिवार्य माना जाता है। इसके अतिरिक्त दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ भी किया जाता है।
विजयदशमी पर रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद का कल होगा दहन
नागौर. नगरपरिषद की ओर से विजयदशमी पर्व मनाए जाने की तैयारियां तेज कर दी गई है। राजकीय स्टेडियम में रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इनके पुतलों को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। आयुक्त रमेश रिणवा ने बताया कि दहन का कार्यक्रम 12 अक्टूबर को होगा। हाथी चौक से भगवान राम की सवारी शाम को चार बजे रवाना होगी। सवारी आर्य समाज से नकासगेट एवं कलक्ट्रेट होते हुए स्टेडियम पहुचेगी। रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन शाम को सवा 6 बजे और आतिशबाजी का का कार्यक्रम साढ़े पांच बजे से होगा।
पंच कुण्डीय यज्ञ आज से
नागौर. रामपोल सत्संग भवन मैदान में पांच दिवसीय पंच कुण्डीय यज्ञ शुक्रवार से होगा। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रामनामी महंत मुरलीराम महाराज ने बताया कि यज्ञ नृसिंहाचार्य के नेतृत्व में काशी के विद्वानों की ओर से कराया जाएगा। इस मौके पर सुबह आठ बजे से बंशीवाला मंदिर से रामपोल तक कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी।
नागौर. पंच कुण्डीय यज्ञ की तैयारियां चलती रही
बरस चतुर्दश बीच में, बाकी रहयो दिन एक- रघुवर प्यारा बेगा आवो जी
-नवाह्नपारायण पाठ में हनुमान जी का संजीवनी के लिए जाना-भरत जी के बाण से हनुमानजी का मूर्छित होना", "विभीषण-कुंभकर्ण संवाद आदि का वर्णन
नागौर. शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में मानस सत्संग परिवार की ओर से शहर के नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे नवाह्नपारायण पाठ के आठवें दिन गुरुवार को लंकाकाण्ड वर्णित राम-रावण सेना के बीच हुए घोर युद्ध से ओतप्रोत चौपहियो,दोहों और छन्दों का संगीतमय सामुहिक पाठ हुआ। नवाह्नपारायण पाठ में "अंगद का रावण की सभा में संवाद", लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध में लक्ष्मण को शक्ति लगना", "हनुमान जी का संजीवनी के लिए जाना-भरत जी के बाण से हनुमानजी का मूर्छित होना", "विभीषण-कुंभकर्ण संवाद"-" युद्ध में कुंभकर्ण को परम गति", "मेघनाद के यज्ञ का विध्वंश-युद्ध में मेघनाद का उद्धार ", "विभीषण-रावण युद्ध, रावण-हनुमान युद्ध", "राम का रावण की माया का नाश", "राम-रावण युद्ध और रावण वध", "रानी मंदोदरी का विलाप", "रावण की अंत्येष्टि"-विभीषण का राज्याभिषेक", "देवताओं की स्तुति" और "पुष्पक विमान में बैठ कर राम सीता और लक्ष्मण का अयोध्या लोटना"-अयोध्या में राम का स्वागत" आदि लंका काण्ड और उत्तरकांड के प्रेरक प्रसंगों से ओतप्रोत चौपहियो का सुमधुर स्वरों में सामूहिक रूप से हो रहे पाठ से मंदिर परिसर रामायण के रंग में रंगा रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने "बरस चतुर्दश बीच में, बाकी रहयो दिन एक- रघुवर प्यारा बेगा आवो जी" भजन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात हनुमान चालीसा, राम स्तुति और हनुमानलला की सामुहिक आरती की।
Published on:
10 Oct 2024 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
