22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर के रामदेव पशु मेला 2 फरवरी से, तैयारियां करने के दिए निर्देश

एडीएम ने कहा - खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले सरकारी कार्मिको से करें वसूली

2 min read
Google source verification
Ramdev Cattle Fair Nagaur

नागौर के बाबा रामदेव पशु मेले में अपने बेलों की जोडी की खासियत बताता पशु पालक

नागौर. कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

बैठक में एडीएम ने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब व अवैध गांजा की बिक्री पर कार्यवाही करने तथा रात्रि 8 बजे बाद शराब की दुकानें खुली रहने पर उचित कार्रवाई अमल में लानें के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 2 फरवरी से आयोजित होने वाले रामदेव पशु मेले के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। साथ ही मैला मैदान में चारदीवारी बनवाने, पंचायत समिति पर नन्दीशाला स्थापित करवाने के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने, बेसहारा पशुओं के टैग लगाकर एनाफ साइट पर अपडेट करने के निर्देश दिए। एडीएम ने संख्यिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए ब्लॉक ऑफिस पर पैडिंग जनआधार कार्डों का निस्तारण करवाते हुए पेंडेन्सी शून्य करने तथा जनगणना का पूरा प्रचार-प्रसार करवाकर लोगो की भ्रान्तियां दूर करने के निर्देश दिए।
बैठक में लीड बैंक अधिकारी को प्रत्येक ग्राम पंचायत पर बीसी स्थापित करवाने, स्कूलों में इंसिनेटर एवं आईसीटी लेब बनवाने, विभिन्न योजनाओं के लंबित आवेदनों का निस्तारण करवाने, जिला परिषद कार्यालय, नागौर एवं प्रत्येक पंचायत समिति कार्यालय में एक-एक एटीएम लगवाने, फसल बीमा से संबंधित इंश्योरेंस कंपनी के जितने भी प्रकरण हैं, उनका निस्तारण करवाने तथा जिला खेल मैदान नागौर में एटीएम हब बनवाने के निर्देश दिए।

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दें
एडीएम ने सहकारिता विभाग को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाने, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत उपहार मार्केट खोले जाने के लिए कार्यवाही करने तथा टांकला में दरी विक्रेताओं के लिए एसोसिएशन बनाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीएम ने मृदा सैम्पल लेकर अजमेर से जांच करवाने की कार्यवाही में तेजी लाने तथा प्रत्येक ब्लॉक पर ‘खेती री बातां’ पुस्तक का वितरण करवाने एवं ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देष दिए।

अवैध जेसीबी जब्त करें
बैठक में एडीएम ने जिला परिवहन अधिकारी को जिले में अवैध रूप से संचालित जे.सी.बी. पर कार्यवाही करवाने, नो हॉकिंग जॉन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, ड्राइविंग ट्रेक पर स्मार्ट चिप (सेंसर) के लिए कम्पनी को पत्र लिखने एवं 20 साल से अधिक पुराने वाहनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक को 24 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भामाशाहों के सहयोग से तीनों प्रकार की वजन तोलने की मशीन उपलब्ध करवाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत गोद ली गई सभी बेटियों को उपहार देने व बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाने एवं कन्या वाटिका विकसित करवाने के निर्देश दिए।