
Didwana News
डीडवाना. शहर के बांगड़ राजकीय महाविद्यालय मे महाविद्यालय के सीनियर डिविजन, राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीडवाना के जूनियर डिविजन के कैडेट्स ने एनसीसी परेड ग्राउंड में एनसीसी दिवस मनाया। इस मौके पर गायन, नृत्य, सामूहिक नृत्य, एनसीसी गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुशालाराम खोखर ने कहा कि एनसीसी में अनुशासन एवं एकता के साथ आपसी भाईचारे से देश की सेवा करने का संकल्प जैसी भावनाओं को सुदृढ करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चन्द्रप्रकाश गौड़ ने एनसीसी के माध्यम से देश सेवा की भावना को जागृत कर सैना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। केयर टेकर अधिकारी प्रकाश गर्ग ने छात्रों की सहभागिता और अच्छे आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी छात्रों की सक्रिय सहभागिता निभाने की बात कही। संचालन बजरंग मूंड , एनसीसी अधिकारी, राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीडवाना ने किया। मनीष कुमार बोचलिया ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग किया।
Published on:
26 Nov 2018 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
