
इनमें तीन आरोपी तिहाड़ , जबकि छह अजमेर जेल में बंद हैं। हत्याकाण्ड का मास्टर माइण्ड अनिल उर्फ छोटिया अब तक फरार है।
सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 नरेंद्र राठौड़ ने इस बाबत आदेश जारी किए। सभी आरोपियों की अदालत में उपस्थिति सुनिश्चत करने के संबंध में जेल को भी पत्र भेजा जा रहा है। इस मामले के आरोपी दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप दावा तिहाड़ तो बजरंग लाल, सुनील उर्फ पण्डित, संदीप लाम्बा उर्फ गोलू, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, नवीन उर्फ नवीन सेठ, प्रवीण उर्फ पप्पल अजमेर जेल में बंद हैं। निरुद्ध एक किशोर अजमेर के बाल अपचारी केन्द्र में है।
अपर लोक अभियोजक घनश्याम मेहरड़ा, आरोपी पक्ष के अधिवक्ता महावीर विश्नोई, कुलदीप ङ्क्षसह राठौड़ की मौजूदगी में यह आदेश सुनाया गया। गौरतलब है कि पिछले साल 19 सितंबर को नागौर अदालत के बाहर पेशी पर आए सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि एक किशोर निरुद्ध किया गया। इन आरोपियों की पेशी को लेकर भी लंबे समय से सुरक्षा का सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस को समय-समय पर संदीप उर्फ शेट्टी गैंग के इन आरोपियों से बदला लेने की जानकारी सामने आई। शूटर लोकेन्द्र ङ्क्षसह, विक्रम ङ्क्षसह समेत चार जने इस मामले में गिरफ्तार भी हुए। इससे पहले इन सभी आरोपियों को एक अगस्त को भी अदालत में पेश होना था।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी संदीप लांबा उर्फ गोलू, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू और बजरंग लाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दीपक उर्फ दीप्ति, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप दावा की पेशी को लेकर उनके अधिवक्ता ने जान को खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के जरिए सुनवाई की बात आगे बढ़ाई थी। भरतपुर में पिछले दिनों पेशी पर जा रहे एक आरोपी की दिनदहाड़े हत्या के बाद अत्यावश्यक मामलों में ही पेशी के आदेश जारी हुए हैं। तिहाड़ से दो बार ट्रेन के जरिए दीप्ति समेत तीनों आरोपी नागौर तक आए थे।
संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का मास्टर माइण्ड संदीप लांबा उर्फ गोलू था। लांबा के बहनोई की संदीप उर्फ शेट्टी के हत्या की खबर से उसने रंजिश पाल ली थी। उसने संदीप उर्फ शेट्टी को ठिकाने के लिए लगभग दो साल की लंबी कवायद की। जिन-जिन जेल में शेट्टी बंद था, उनकी रैकी की। नागौर जेल तक की पंद्रह दिन लगातार रैकी की। बाद में बदमाशों के साथ अदालत पर पेशी के लिए आए गत साल 19 सितंबर को संदीप उर्फ शेट्टी को चार शूटरों ने गोलियों से भून दिया था।
पुलिस की ओर से पेश संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड के मामले में पेश चार्जशीट में सुमित सरपंच, प्रदीप उर्फ बल्लू व रवि यादव के नाम का भी जिक्र किया गया है। इनके खिलाफ अनुसंधान की बात भी कही गई है। रवि यादव गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति का भांजा है। ये हत्या के बाद दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य आरोपियों की फरारी काटने में मदद करने के आरोपी है। इन तीनों ने ना सिर्फ आरोपियों को छिपाने की मदद की बल्कि रकम समेत अन्य इंतजाम भी किए। हत्या के बाद बाइक से जाने वाले मुख्य आरोपी सुनील उर्फ पण्डित के जयपुर स्थित कस्तूरी भवन धर्मशाला में भी रुकने का भी जिक्र भी किया गया है। नोखा से गिरफ्तार बजरंग लाल की भी भूमिका अहम बताते हुए आरोपियों को राजस्थान में रुकवाने के साथ योजना में शामिल होने का उल्लेख है।
Published on:
12 Sept 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
