
नावां के गौरज चौक में बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित एटीएम केन्द्र।
नावां शहर. एटीएम की सुरक्षा एवं एटीएम कार्ड धारकों की गोपनीयता को लेकर किसी बैंक प्रबन्धन की ओर से अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। कस्बे में पंजाब नेशनल बैक, स्टैट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ग्राहकों को एटीएम सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। लेकिन किसी भी बैंक ने एटीएम की सुरक्षा के लिए एक भी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं की है। सुरक्षा गार्ड के अभाव में अक्सर एक से भी अधिक व्यक्ति एक साथ नकदी आहरित करने के लिए एटीएम कक्ष में प्रवेशित हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में ग्राहक सुरक्षा दांव पर लगी रहती है। क्षेत्र में हो रही एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद भी बैंक प्रबंधन एटीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे। एटीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों की ओर से भी बैंक प्रबन्धन को अपने समस्त एटीएम पर अनिवार्य रुप से सुरक्षा गार्ड रखने, एटीएम कक्ष के अंदर व बाहर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित सुरक्षा के अन्य प्रबन्धन करने के लिए भी निर्देशित किया हुआ है। बावजूद इन सब के एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबन्धन लापरवाही बरत रहा है। शहर के वार्ड ौ में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा के पास ही बैंक का एटीएम लगा हुआ है तथा शहर के सामुदायिक चिकित्सालय के सामने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगाया गया है। एटीएम कक्ष में सुरक्षा गार्ड नहीं लगाए गए है। वहीं दूसरी ओर शहर के नगरपालिका परिसर के सामने व गौरज चौक में बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम संचालित किया जा रहा है। एटीएम कक्ष में ना तो सुरक्षा गार्ड का नाम व दूरभाष नम्बर अंकित है ओर ना ही बैक की ओर से अब तक कोई सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है।
नगर परिषद से की बंदर पकडऩे की मांग
मकराना. बायपास रोड स्थित किशन कॉलोनी में नागरिकों को परेशान करने वाले बंदर को पकडऩे की मांग नगर परिषद से की गई है। नागरिकों का कहना है कि कई दिन से बंदर के मकानों की छत सहित सडक़ पर घूमकर परेशान करने से बच्चों एवं नागरिकों में डर है।

Published on:
24 Jun 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
