18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…अब हर सेकण्ड की बिजली खपत का चलेगा पता…!

Nagaur. अजमेर डिस्कॉम जल्द ही लगाएगा स्मार्ट मीटर

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Now electricity consumption of every second will be known...!

Nagaur. अजमेर डिस्कॉम एमडी एन. एस. निर्वाण ने बैठक के पश्चात अनौपचरिक बातचीत में कहा कि स्मार्ट मीटर तो तीन से चार माह में लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे आगामी से तीन से चार सालों में सभी के लिए लगाया जाना अनिवार्य भी हो गया है। प्रदेश स्तर पर इसकी टेंडर प्रक्रिया भी चल रही है। इसको लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को भी बेहद आराम मिलेगा। इसके लगने के बाद प्रति यूनिट की खपत वह अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि २२ से २८ तक संरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करने के साथ ही इस दौरान पूरा अभियान चलेगा। इसमें अभियंता से लेकर कर्मचारी तक फील्ड में निकलेंगे। इस दौरान किसी क्षेत्र में इस तरह के प्रकरण मिले तो इसका इंद्राज करने के साथ संबंधित अभियंता को इसका दस दिनों में निस्तारण करना होगा। एमडी ने कहा कि जिले में नई इंडस्ट्रीज खुल रही है। जो पहले से संचालित है वे डिस्कॉम के लिए अधिक लाभदायक है। वहां बिजली की बार- बार जंपिंग आना चिंता जनक है। इसके निस्तारण के लिए टीम बनाकर काम करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि इंडस्ट्रीज की गतिविधियां बिलकुल प्रभावित नहीं हो। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी साइट पर काम करते हैं, उनके एक्सीडेंट पर विशेष ध्यान देना होगा। जीरो एक्सीडेंट पर काम करना है और अगले महीने योजना बना रहे हैं, इसके लिए जागरूकता सप्ताह चलाएंगे। ताकि एवरनेस बढ़े। उन्होंने कहा कि पूर्व में डिस्कॉम में हुई अनियमितताओं के प्रकरण की जांच तेजी से कराए जाने की प्राथमिकता है। बिजली के ट्रंासफार्मर में इंस्टॉलेशन का प्रकरण हो या फिर अन्य सभी की जांच निष्पक्षता से की जाएगी।
एमडी का भी किया सम्मान
अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अभियंताओं की ओर से अधीक्षण अभियंता एफ. आर. मीणा ने एमडी एन. एस. निर्वाण का साफा बंधन कर उनका सम्मान किया। इस दौरान मुख्य अभियंता एम. सी. बाल्दी का भी सम्मान किया गया।