17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

swachh bharat abhiyan: अब दौड़ेंगे दो बॉक्स वाले ऑटो टिप्पर

नगर परिषद ने खरीदे नए वाहन, पहली खेप पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification
swachh bharat abhiyan: अब दौड़ेंगे दो बॉक्स वाले ऑटो टिप्पर

नागौर. नगर परिषद में खड़े दो पार्टीशन वाले ऑटो टिप्पर।

नागौर. शहर में कचरा संग्रहण के लिए अब दो पार्टीशन वाले ऑटो टिप्पर वाहन खरीदे जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान के लिहाज से इसे आवश्यक माना जा रहा है। इनमें गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित हो सकेगा। नगर परिषद ने इस तरह के ऑटो टिप्पर की खरीद कर ली है। पांच वाहनों की खेप नगर परिषद पहुंच चुकी है। (nagar parishad news)

आयुक्त जोधाराम बिश्नोई ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद के ट्वीन बॉक्स ऑटो टिप्पर वाहन चलाए जा रहे हैं। (auto tippar) ट्वीन बॉक्स ऑटो की आवश्यकता के मद्देनजर कुछ वाहन नए खरीदे गए हैं। पहले से संचालित तीस वाहनों में दो बॉक्स के हिसाब से पार्टीशन करवाया गया है। इससे कचरे का सही तरीके से एवं वैज्ञानिक विधि से निस्तारण हो सकेगा। नए ऑटो आने से सफाईकर्मियों को भी सहूलियत मिल सकेगी।

समस्या पर ध्यान आकर्षित किया था
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 3 सितम्बर को 'घरों से कचरा उठाने वाले वाहन बिगाड़ रहे वेस्ट मैनेजमेंट की गणितÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस समस्या पर ध्यान आकर्षित किया था। इसमें बताया था कि टिप्पर वाहनों में पार्टीशन नहीं होने से सूखा व गीला कचरा मिक्स हो जाता है, जिससे कचरा निष्पादन में समस्या आ रही है।