नागौरPublished: May 26, 2023 09:54:33 pm
Sharad Shukla
Nagaur. आंधी के साथ आई बरसात ने जिले में उखाड़ दिए सात हजार बिजली के पोल
आंधी के साथ आई बरसात ने जिले में उखाड़ दिए सात हजार बिजली के पोल
-हजारों की संख्या में गिरे पोल से डिस्कॉम को हुआ आठ से 10 करोड़ का नुकसान
-एक साथ इतनी संख्या में पोल गिरने से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का घंटों बिजली से कटा रहा संपर्क
-जिले में 33 केवी लाइन 185, 11 केवी लाइन के 4752 एवं एलटी लाइन के 2055 बिजली के पोल गिरे
-तकरीबन सात हजार पोल गिरने से डिस्कॉम का हुआ भारी-भरकम नुकसान
-बिजली के अभाव में शहर के साथ ग्रामीण भी गर्मी से रहा परेशान