9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित

सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 को जोबनेर में

2 min read
Google source verification
Borawar news

बोरावड़. स्वर्णकार के होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर लीलाधर सहदेव।

बोरावड़ . मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के 18 अप्रेल को ज्वाला माता-जोबनेर में आयोजित होने वाले 11वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर स्वर्णकार समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन रविवार को स्वर्णकार भवन बोरावड़ में आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में सामूहिक विवाह को लेकर दो जोड़ों ने पंजीयन के लिए आवेदन किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजन समिति स्वर्णकार मधुर मिलन विवाह समिति के संस्थापक अध्यक्ष लीलाधर सहदेव ने परिचय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सामूहिक विवा जेसे पुण्य आयोजन में समाज के बन्धुओं को तन-मन-धन से सहयोग करने का आह्वान करते हुए बताया कि वे स्वयं भी अपने पुत्र का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए अपने बटे-बेटियों का विवाह सम्मेलनों में करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए राजनीति तथा अन्य अवसरों पर भी एकता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए इक्कीस जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है इस अवसर पर स्वर्णकार समाज बोरावड़ के सचिव शान्तिस्वरुप सोनी ने लीलाधर सहदेव का स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में सामाजिक सहमति के अनुसार प्रत्येक जोड़ों को उचित उपहार देने के निर्णय से अवगत कराया। वहीं पीड़वा निवासी धनराज सहदेव हाल निवासी लाडनूं ने भी प्रत्येक जोड़ों को एक-एक अलमारी उपहार स्वरूप देने की इच्छा व्यक्त की। स्वर्णकार समाज बोरावड़ के पूर्व सचिव तथा नागौर जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल रोडा ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के इस पावन कार्य में सभी से योगदान का आह्वान किया। नगर परिषद मकराना के पूर्व नेता प्रतिपक्ष घनश्याम सोनी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उचित योगदान का भरोसा दिलाया।

सहकारिता मंत्री आज करेंगे जनसुनवाई
पादूकलांं. सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजयसिंह किलक सोमवार को डेगाना विधानसभा के कई गांवों का दौरा कर जनसुनवाई करेंगे। भाजपा के युवा नेता धूलाराम चौधरी ने बताया कि पालड़ीकलां में सुबह साढ़े नो बजे, बिखरनियाकलां में साढ़े ग्यारह बजे, मेवड़ा में डेढ़ बजे, नथावड़ा में साढ़े तीन बजे सहकारिता मंत्री किलक जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।