
खींवसर के पदमसर मार्ग पर सफाई में जुटे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।
खींवसर (नागौर). शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर एवं कचरे से अटा बदसूरत पदमसर-फोर्ट मार्ग मंगलवार को कुछ ही घंटों में चमक उठा। मौका था स्वच्छता अभियान का। मंगलवार अल सुबह से ही लोगों ने हाथों में झाडू थाम लिए। लक्जरी गाडि़यों में घुमने वाले अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी हाथों में झाडू लिए स्वच्छता अभियान में पीछे नहीं रहे। उन्होंने सभी के साथ मिलकर घंटों तक शहर की सफाई की। गांव का हर कोई व्यक्ति अपने शहर को सुन्दर बनाने में जुटा नजर आया। कोई झाडू लगा रहा था तो कोई कचरा उठाने में जुटा था। उपखण्ड प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि पूरे जोश के साथ स्वच्छता सप्ताह के शुभारम्भ पर सफाई करते दिखे। उपखण्ड अधिकारी के साथ पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत निगम सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व सरपंच से लेकर वार्ड पंच भी स्वच्छ गांव की जिम्मेदारी में भूमिका निभा रहे थे। स्वच्छता सप्ताह के पहले दिन पदमसर से खींवसर फोर्ट चौराहा तक सफाई की गई तथा ट्रेक्टर ट्रोलियांे से कचरा परिवहन किया गया।
बांटे कचरा पात्र, बताई जिम्मेदारियां
स्वच्छता अभियान के दौरान भारत विकास परिषद की ओर से सब्जी की दुकानों सहित कई प्रतिष्ठानों पर कचरा पात्र दिए गए, ताकि कचरा सड़कों पर नहीं फेंका जाए। इस दौरान अधिकारियों ने भी दुकानदारों सहित ग्रामीणों को स्वच्छता में अपनी जिम्मेदारियां बताई तथा कचरा डस्टबीन में एकत्रित करने तथा कचरा परिवहन ट्रिपर में डालने का आग्रह किया।
इन्होंने लिया भाग
स्वच्छता अभियान में उपखण्ड अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, तहसीलदार अमरसिंह मांजु, नायब तहसीलदार पदमाराम भाकल, सरपंच राजू देवी देवड़ा, व्यापार संघ के अध्यक्ष पुसाराम आचार्य, जनप्रतिनिधि चम्पालाल देवड़ा, विकास अधिकारी प्रदीप ईनाणियां, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी जेठाराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र जाजड़ा, पूर्व अध्यक्ष भंवरराम गोदारा, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियन्ता जयदीप सिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी हरभजनसिंह, माणकलाल हुड्डा, लक्ष्मण चौधरी, ओमाराम जाजडा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हेमन्त बारिया, बाघाराम सोऊ, लेखाकार लिखमाराम हरडू, एसीबीईओ राजुराम खदाव, रीडर विश्वेश्वर प्रसाद सहित कई वार्डपंचों ने भी भाग लिया।
आज करेंगे अधिवक्ता एवं व्यापारी श्रमदान
स्वच्छता सप्ताह के तहत बुधवार को खींवसर शहर में अधिवक्ता संघ एवं व्यापार संघ भी ग्रामीणों के साथ श्रमदान करेगा। ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र जाजड़ा ने बताया कि अधिवक्ता एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी व ग्रामीण रूपरजत चौराहे से राव कर्मसी सर्किल तक सफाई करेंगे।
Published on:
17 Jan 2023 11:20 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
