24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video—ख्वाजा की जियारत को जा रहे यात्रियों को पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत

- करीब एक दर्जन लोग घायल - टक्कर मारने के बाद टायर फटने से पलटी पिकअप

2 min read
Google source verification
ख्वाजा की जियारत कोपैदल अजमेर जा रहे यात्रियों को पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत

कुचेरा. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

कुचेरा. नागौर -अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुनास फांटा व चकढाणी के बीच स्थित बालाजी मन्दिर के पास तेज गति से चल रही पिकअप जीप कुचेरा से पैदल अजमेर जियारत पर जा रहे लोगों को टक्कर मारने के बाद टायर फटने से पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। वहां एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार कृषि मंडी रोड़ कुचेरा निवासी मुन्ना खां पुत्र अनवर कुरैशी ने रिपोर्ट दी कि उसके परिवार के लोग अजमेर पैदल जियारत करने के लिए रवाना हुए थे। पुनास फांटा से चकढाणी के बीच तेज गति से आ रही पिकअप जीप ने उन्हें टक्कर मार दी।

ये हुए घायल

हादसे में शेर मोहम्मद पुत्र उस्मान, जाकिर पुत्र गुलाम हुसैन, नफीसा पत्नी भादर, मो अस्पाक पुत्र अब्दुल करीम, कालू पुत्र अनवर, अब्दुल करीम पुत्र अलाउद्दीन, सदाम हुसैन पुत्र कादर कुरेशी, नजमा पत्नी सुवालीन, सुनीता बानो पत्नी शेर मो, अस्पाक पुत्र भूरामोहम्मद, शेर मो पुत्र उमरदीन, समिधा पत्नी शेर मोहम्मद, हाजी घीसू मोहम्मद पुत्र अल्लादीन घायल हो गए। अनिशा पत्नी दीन मोहमद कुरैशी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इन्हें किया रेफर
दुर्घटना में घायल शेर मोहम्मद पुत्र उमरदीन, नजमा पत्नी सवालीन, असफाक पुत्र करीम, समीदा पत्नी शेर मोहम्मद व कालू पुत्र अहमद को नागौर रेफर किया गया।

मदद को बढाए हाथ

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चकढाणी ग्राम निवासी बाबूलाल धेडू, शिवलाल राड़, जेठाराम लोमरोड़, सोहनलाल लोमरोड़, सागर आदि ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत नजदीकी कुचेरा चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस थाना कुचेरा और एंबुलेंस सेवा को दुर्घटना के बारे में अवगत कराया। सूचना पर कुचेरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिया। नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा ने भी चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से कुशलक्षेम पूछी।
केसी2511बीए : कुचेरा. चकढाणी सरहद में दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेंस में चढ़ाते ग्रामीण।