27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंका दहन का मंचन देख हर्षित हुए लोग

https://www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Google source verification
CHosla News

चौसला. लंका जलाकर रामादल में पहुंचे वीर हनुमान। पत्रिका

चौसला. लूणवां स्थित बालाजी चौक में हो रही रामलीला में शुक्रवार रात लंका दहन का मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।कथा प्रसंगानुसार मंचन में हनुमान ने लंका पहुंचकर वाटिका में सीता के दर्शन किए। हनुमान अशोक वन में सीता को राम की मुद्रिका भेंट करते हैं। हनुमान भूख लगने पर सीता की अनुमति से अशोक वाटिका में फल खाते और पूरी वाटिका को उजाड़ देते है। रामलीला के नाटय मंचन में हनुमान को पकडऩे के लिए रावण अक्षय कुमार को भेजता है, लेकिन हनुमान उसका वध कर देते है। इसके बाद मेघनाद हनुमान को बंदी बनाकर रावण की सभा में ले जाता है। सभा में हनुमान रावण के बीच संवाद होता है। हनुमान के सीता को ससम्मान लौटा देने की बात कहने पर रावण क्रोधित हो जाता है और हनुमान के वध का आदेश देता है, लेकिन सुग्रीव कहते हैं कि वानर की हत्या उचित नहीं। ऐसे में रावण हनुमान की पूंछ में आग लगवा देता है। इसके बाद हनुमान लंका में उछलकूद मचाते हुए सोने की लंका में आग लगा देते है। और भगवान राम को सीता का शुभ समाचार सुनाते है।

बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग