
पुलिस
नागौर ।
रविवार को पुलिस ने भारत बंद की की अफ़वाह को लेकर चिंता में है। हाल में ही हुए 2 अप्रेल भारत बंद को लेकर भारत में इतना नुक्सान हिंसा के बाद अब 10 अप्रेल को लगातार आ रही भारत बंद की खबरों पर पुलिस लगाम लगाने का काम कर रही है। पुलिस ने आमजन के लोगों के साथ हाल ही में चल रही भारत बंद की की अफ़वाह को लेकर बैठक भी कर रही है।
नागौर में शहर पुलिस थाना परिसर में रविवार को सीएलजी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान सोशल मीडिया पर चल रही 10 अप्रेल को भारत बंद जैसी अफवाहों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति सदस्यों ने भी आमजन को जागरूक कर ऐसी अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगाने में सहयोग की बात कही।
पुलिस रखे हुए है शान्ति भंग करने वालों पर नज़र
बैठक के दौरान तहसीलदार विशनाराम देवड़ा ने कहा कि 2 अप्रेल को रखे गए भारत बंद के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर 10 अप्रेल को वापस भारत बंद को लेकर मैसेज चल रहे हैं। जबकि अब तक किसी भी संगठन की ओर से 10 अप्रेल को भारत बंद से संबंधित आह्वान नहीं किया गया है। इस पर सभी सदस्यों ने भारत बंद के भ्रमित करने वाले सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज के प्रति आमजन को जागरूक कर अफवाह रोकने में सहयोग किया। पुलिस मोबाइल पर आने वाले मैसेज व शान्ति भंग करने वालो पर नजर रखें हुए है।
जल्द ही लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बैठक के दौरान पुलिस ने शहर में मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक की पर्ची के बिक्री हो रही कोरेक्स सहित अन्य नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ सदस्यों की मांग पर कार्रवाई की। साथ ही कैमिस्टिक यूनियन के सज्जनराज मेहता से शहर के अधिकृत विक्रेताओं की सूची मांगी गई। नशीली दवाओं के सेवन के चलते शहर के धार्मिक स्थल मंदिर , दरगाह सहित अन्य जगहों पर बढ़ रही चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की गई। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष रूस्तम प्रिंस से डीवाईएसपी सहित सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे जल्द लगवाए जाएंगे।
Published on:
08 Apr 2018 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
