26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 दिन बाद भी 20 लाख का माल ले जाने वाले पकड़ से दूर, सीसीटीवी कैमरे में दिखें चोर

मेड़ता वृत्त के जसनगर कस्बे में 8 दिन पहले हुई चोरियों की वारदात का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। जबकि सीसीटीवी कैमरों में चोर का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Nupur Sharma

Apr 27, 2023

photo_2023-04-27_15-59-17.jpg

मेड़ता सिटी. मेड़ता वृत्त के जसनगर कस्बे में 8 दिन पहले हुई चोरियों की वारदात का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। जबकि सीसीटीवी कैमरों में चोर का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी 20 लाख से अधिक का माल चुरा ले जाने वाले आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसको लेकर चोरी वारदात का पीड़ित बुधवार को अपने रिश्तेदारों के साथ मेड़ता पहुंचा और पुलिस उप अधीक्षक से मामले का खुलासा करने की गुहार लगाई।

जसनगर कस्बे में 19 अप्रेल के तड़के हुई चोरी वारदात में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। उस दिन तड़के 3 से 4 बजे के बीच में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें सबसे बड़ी चोरी जसनगर निवासी पवन कुमार पुत्र रामेश्वरलाल शर्मा के घर में हुई। पीड़ित पवन ने बताया कि हम सुबह उठे तो ताले टूटे हुए मिले। चोर हमारे घर में से चोर 20 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 1 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। इसी तरह चोरों ने किराए के मकान में रहने वाले भागवत सिंह चारण के यहां से सोने की चैन, लॉकेट एवं रामकिशोर जाट के यहां से नकदी चुराई थी। करीब 200 घंटे बाद भी चोरों की गिरफ्तार नहीं होने पर पीड़ित पवन शर्मा, नंदकिशोर गौड़, देवीलाल इंदौरिया सहित रिश्तेदारों के साथ पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस के सामने 'खुलासे-दर-खुलासे' कर रहा गैंगस्टर राजू नेतड़, अब गर्लफ्रेंड को लेकर ये बड़ी खबर

पीड़ित के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में 4 चोर दिखाई दे रहे हैं। जिनमें से 3 के सिर पर गमछा बांधा हुआ है और 1 के काली शर्ट पहन रखी है। चोर गांव के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेजों में दिखाई दे रहे हैं। एक कैमरे की फुटेज में 1 चोर का हुलिया साफ दिखाई दे रहा है।

जिसमें नाक-नस्ल, कद-काठी हुलिये के साथ प्रिंटेेड चौकीड़दार शर्ट पहन रखा है और गले में गमछा है। शक्ल साफ दिखने के बाद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही हैं।

यह भी पढ़ें : अब पहलवानों के सपोर्ट में हुंकार, मोदी-शाह को चेतावनी, RLP सांसद की 5 बड़ी बातें

जानकारी के अनुसार 2 गले के सेट, 10 जोड़ी पायजेब, 3 चांदी की अंगूठी, रखड़ी सेट, बेश, 1 चांदी का नारियल, 1 झूमरी की जोड़ी, 1 कान की जोड़ी, 2 सोने की चेन, 2 चांदी की चेन, चांदी के 100 सिक्के, 1 कंठी, 4 सोने की अंगूठी सहित 20 तोल सोना व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व 1 लाख नकद चोरी हुए हैं।

चोर का फोटो जारी करें पुलिस, स्कैच की मदद भी उपयोगी
पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों ने सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही चोरों की फोटो को आसपास के थानों में भिजवाने एवं इसकी मदद से पूछताछ करने और फोटो की सहायता से स्कैच बनाकर चस्पा करने की मांग की। ताकि चोर की गिरफ्तार में आसानी हो और माल की बरामदगी की जा सके।