
नागौर. सड़क किनारे बिजली के पोल पर लगी प्रचार सामग्री।
नागौर. अंधेरे में वाहन चालकों को रास्ता दिखाने के लिए लगाए पोल अब हादसे का सबब बन रहे हैं। पोलों पर रात को रोशनी के प्रबंध हो या न हो, लेकिन होर्डिंग्स जरूर टंगे मिलेंगे। एक ही सीध में लगे होर्डिंग्स व बैनर से अटे पोलों के कारण दूर का दृश्य धुंधलाने लगते हैं। ऐसे में ये पोल अब हादसे का सबब बन रहे हैं। सड़क के बीच या मोड़ में किनारे पर लगे पोल और उस पर टंगे होर्डिंग के कारण अमूमन सामने से आते दूसरे वाहन दिख नहीं पाते। इससे हर समय हादसे का अंदेशा भी बना रहता है। हालांकि अधिकतर पोल पर इस तरह की विज्ञापन सामग्री अनधिकृत रूप से लगाई गई है, लेकिन इनको हटाने में कोई रुचि नहीं ले रहा।
बाधित हो रही है दृश्यता
शहर में अधिकतर जगह सड़क किनारे ही पोल लगे हुए हैं। इन पर प्रचार सामग्री का जमावड़ा है। इससे अक्सर दृश्यता बाधित हो जाती है। सामने से आते वाहन या राहगीर एकदम से नजर नहीं आते। रात के अंधेरे में अक्सर इसी तरह की स्थिति बन रही है। ऐसे में वाहन से टक्कर होने एवं हादसे में जान-माल के नुकसान का अंदेशा बना हुआ है।
ध्यान भटका देते हैं विज्ञापन
शहर में कई जगहों पर बेतरतीब रूप से प्रचार सामग्री लगी हुई है। इससे वाहन चालकों को बड़ी मुश्किल झेलनी पड़ रही है। ऐन सड़क से सटे लगे ये विज्ञापन कई बार वाहन चालकों का ध्यान भटका देते हैं। इन पर उकेरी सामग्री व चित्रों को देखते-देखते सामने से आ रहे किसी अन्य वाहन या राहगीर से कब टकरा जाए कह नहीं सकते। वाहन चालकों को सड़क हादसों से बचाने के लिए इस तरह की विज्ञापन सामग्री को सड़क से हटाने की दरकार है।
... ताकि हादसों से बचाव हो
वाहन चालक कालूराम ने बताया कि हर दूसरे पोल पर विज्ञापन सामग्री टंगी हुई है। ये होर्डिंग व बैनर एक ही सीध में लगे होने से देखने में बाधा उत्पन्न करते हैं। बाइक चालक दिलीप ने भी कमोबेश यही बताया। उनका कहना था कि विज्ञापन सामग्री के कारण अक्सर ध्यान भटक जाता है। वाहन चलाते हुए विज्ञापन पर नजर पड़ जाए तो कुछ सैकंड के लिए हटती नहीं और इसी समय में हादसे की आशंका बनी रहती है। वाहना चालकों का कहना है कि सड़क से सटे पोल पर विज्ञापन या प्रचार सामग्री नहीं लगानी चाहिए।
जल्द होगी कार्रवाई...
सार्वजनिक सम्पति पर अनधिकृत रूप से लगी सामग्री को हटाने के लिए निर्देश दे रखे है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- मनीषा चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, नागौर
Published on:
03 Dec 2020 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
