20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूणवां में बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

चौसला. क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई अच्छी बारिश से लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई तो लूणवां स्थित जांदूओं की ढाणी में एक गरीब का आशियाना धराशायी होने से पूरे परिवार पर संकट छा गया

less than 1 minute read
Google source verification
लूणवां में बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

chosla news

चौसला. क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई अच्छी बारिश से लोगों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई तो लूणवां स्थित जांदूओं की ढाणी में एक गरीब का आशियाना धराशायी होने से पूरे परिवार पर संकट छा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। क्षेत्र के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। लूणवां के पास जांदूओं की ढाणी के रामेश्वरराम जांदू के लिए बारिश आफत बनकर आई। तेज बारिश के चलते उनके पक्के मकान भरभराकर कर गिर गए। हालांकि दिन का समय होने से सब लोग खेतों में होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आशियाना गिर जाने से अंदर पड़ा सामान चकनाचूर हो गया। मकान दशकों पुराना बताया गया। इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है गांवों में सरकारी कई भवन जर्जर हालत में खड़े है। बारिश के दौरान रात के समय इनमें लावारिश पशु घुस जाते है ऐसे में कभी भी ये जर्जर भवन गिरने से हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार चौसला में करीब आधा दर्जन सरकारी भवन खण्डहर हो गए है। एक भवन में तो गोशाला के ग्वाल रह रहे है। इसी प्रकार लूणवां, पिपराली सहित आस-पास गांवों में दर्जनों सरकारी भवन जर्जर हालात में खड़े है इनकी न तो ग्राम पंचायतें सुध ले रही है ओर नहीं प्रशासन।