
नागौर.तकरीबन दस महीने से एक युवती के देह शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी के अश्लील वीडियो सोशल साइट पर वायरल करने के बाद पुलिस तक यह मामला पहुंचा।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल 28 मई को उसकी मां का अस्पताल में ऑपरेशन होना था, इसके चलते उसके पिता भी वहीं थे। छोटे भाई-बहिन स्कूल गए हुए थे, वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसके पिता के साथ काम करने वाला मालगांव निवासी कालूराम मेघवाल दोपहर में उसके घर आ गया। इसके बाद उसने चाकू दिखाकर उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान डरा-धमका कर वीडियो बनाया व फोटो भी खींच लिए। जाते समय उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो उसकी जिंदगी बर्बाद करने के साथ उसके भाई को जान से मार दूंगा। इससे वो डर गई, इसके बाद आए दिन वो डरा-धमकाकर उसका शोषण करता रहा। कालूराम ने पिछले दिनों साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिए। कई लोगों के व्हाट्स एप पर पहुंची यह वीडियो उसके रिश्तेदार/जानकारों तक पहुंचे तब उसने अपने माता-पिता को हिम्मत जुटाकर आपबीती सुनाई। सीआई नरेंद्र जाखड़ ने जांच शुरू कर कुछ लोगों से पूछताछ की है।
बेकाबू कार की चपेट में पुलिसकर्मी समेत चार घायल
नागौर/रोल. शराब के नशे में धुत कार चालक ने रोल थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी समेत चार जनों को घायल कर दिया। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हादसा शुक्रवार की शाम करीब सात बजे का है। तेजी से आ रही कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर ड्यूटी पर तैनात रोल थाने के पुलिसकर्मी चेनाराम को चपेट में ले लिया। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मी के रुकने के इशारे को भांपकर भी वो नहीं रुका और पुलिसकर्मी को चपेट में लिया। अंधाधुंध रफ्तार से चल रही कार ने इसके बाद आगे चल रही बाइक के टक्कर मार दी। इस पर सवार हारून तेली (32) और खलील (42 ) गिर पड़े। इसके बाद भी कार रुकी नहीं, आगे चल रहा एक वृद्ध हरिराम (66) भी उसकी चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोल थाना प्रभारी राम निवास मीणा मौके पर पहुंचे और कार चालक श्याम सुंदर वर्मा (54) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी समेत अन्य दो घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भेजा, वहीं वृद्ध हरिराम (66) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इनका कहना
आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है, मामले की जांच की जा रही है।
-सुनील झांझडिय़ा, सीओ जायल नागौर
Published on:
07 Apr 2023 09:37 pm

बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
